किशनगंजठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : आपदा मंत्री का ठाकुरगंज में राजद कार्यकर्त्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के अध्यक्षता में कई राज्यों के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों के साथ आपदा को लेकर आयोजित बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हुए थे और आज दिल्ली से वापस आने के क्रम में ठाकुरगंज के राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात किए

किशनगंज, 18 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, रविवार को दिल्ली से अररिया जाने के क्रम में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री शाहनवाज आलम ठाकुरगंज पहुंचे, ‌जहां पर राजद के  कार्यकर्ताओं ने उनका पेट्रोल पंप चौक के समीप गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर एवं गुलदस्ता देकर ठाकुरगंज आगमन पर स्वागत किया। इसके उपरांत मंत्री का काफिला राजद के जिला प्रधान सचिव मो० रहीमुद्दीन उर्फ हेबर बाबा के आवास पर राजद कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात किया। इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए मंत्री शाहनवाज आलम ने कहा कि दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के अध्यक्षता में कई राज्यों के आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्रियों के साथ आपदा को लेकर आयोजित बैठक में शामिल होने दिल्ली गए हुए थे और आज दिल्ली से वापस आने के क्रम में ठाकुरगंज के राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात किए। उन्होंने बताया कि बिहार में आपदा से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है, सभी जिला के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है। खासकर सीमांचल इलाके में बाढ़ से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि सीमांचल में जल संसाधन विभाग द्वारा महानंदा बाढ़ प्रबंधन योजना फेस टू के तहत कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज के अंतर्गत आने वाली 3 नदियों महानंदा, नागर और रतुवा नदी के 199 किलोमीटर तटबंध निर्माण के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि महानंदा नदी पर तटबंध का निर्माण कटिहार, पूर्णिया, अररिया और किशनगंज जिलों के विकास और बाढ़ राहत के लिए अति महत्वपूर्ण है। 4 जिलों में एसडीआरएफ की स्थाई तैनाती का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। जिसके लिए भूमि को चिन्हित करते हुए आपदा प्रबंधन के तहत एसडीआरएफ भवन का निर्माण किया जाना है। उन्होंने बताया कि नदी के प्राकृतिक प्रवाह को बनाए रखने और बाढ़ संबंधी आपदा को कम करने के लिए नदियों से गाद का निस्तारण किया जाना अति महत्वपूर्ण है। सरकार ने चारों जिलों के खनन पदाधिकारियों को छोटी नदियों से गाद निस्तारण एवं रेत खनन के लिए पट्टा को प्रभावी ढंग से कार्य करने का निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल अररिया में फ्लड डिवीजन के निर्माण को लेकर विचार किया गया है। कैबिनेट स्तर पर निर्णय ले लिया गया है। वहीं इस मौके पर राजद के प्रदेश महासचिव मो० मुश्ताक आलम, राजद जिला प्रधान सचिव मो० रहीमुद्दीन उर्फ हैबर बाबा, मो० अनीस, सालिम अहमद, मो० गुलाब, मो कय्युम, गुलाम मोहिउद्दीन आदि सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्त्ता मौजुद रहे।

Related Articles

Back to top button