किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एहतियातन ज्वेलरी शोरूम की लगातार की जा रही है जांच

सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम के द्वारा शहर के विभिन्न ज्वैलरी शोरूम की जांच की गई। जिसमें सुरक्षा गार्ड की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे लगे है या नहीं, सीसीटीवी कैमरे लगे हैं तो कहां कहां लगे हैं। शोरूम में सुरक्षा गार्ड कितने हैं। कितने स्टाफ कार्यरत हैं। इसके अलावे सुरक्षा को लेकर अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल की गई

किशनगंज, 30 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया ज्वेलरी के शोरूम में हुई लूट की घटना के बाद किशनगंज पुलिस भी इन दिनों सतर्कता बरत रही है। सतर्कता बरते जाने के मद्देनजर सदर पुलिस लगातार शहर के विभिन्न ज्वैलरी शोरूमों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।मंगलवार को भी सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम के द्वारा शहर के विभिन्न ज्वैलरी शोरूम की जांच की गई। जिसमें सुरक्षा गार्ड की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे लगे है या नहीं, सीसीटीवी कैमरे लगे हैं तो कहां कहां लगे हैं। शोरूम में सुरक्षा गार्ड कितने हैं। कितने स्टाफ कार्यरत हैं। इसके अलावे सुरक्षा को लेकर अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल की गई। जिसमें बारी बारी से सभी ज्वैलरी शोरूमों की पड़ताल की गई। वहीं सदर थानाध्यक्ष ने शोरूम संचालकों से कहा कि शोरूम में लगे कैमरे की समय समय पर पड़ताल करते रहें। कोई कैमरा अगर खराब हैं तो उसे दुरुस्त कर लें। किसी के भी संदिग्ध लगने पर तुरंत ही पुलिस को सूचना दें। हमेशा सतर्कता बरतें। पुलिस तो आपकी सुरक्षा में है ही। इसके अलावे स्वयं भी जागरूक रहेंगे तो किसी अनहोनी को रोका जा सकता है। ये भी देखें की शोरूम में बेवजह तो कोई प्रवेश नहीं कर रहा है। जरा सी सावधानी से किसी भी घटना को टाला जा सकता है। पुलिस हमेशा आपके साथ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button