किशनगंज : रो रहा है ताराबारी पंचायत का अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई
भवन के चारों तरफ किए गए पेवर ब्लॉक कार्य भी मॉनसून आते ही रो-रोकर कह रहा है कि मुझे बहाने से रोक लो, चारों तरफ की मिट्टी खिसकने लगी है। जिसके कारण कभी भी किसी भी समय पेवर ब्लॉक सड़क ध्वस्त हो सकती है
किशनगंज, 02 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत ताराबारी पंचायत में स्थित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई यानी (कचरा घर) मॉनसून आते ही रोने लगा है। इसमें यह भी खास बात है कि जब भवन का निर्माण किया गया तो बहुत सारी बातों का ध्यान रखा ही नहीं गया जिसके कारण ढ़लाई के पश्चात भी बीम का सरिया नजर आ रहा है और भवन के चारों तरफ किए गए पेवर ब्लॉक कार्य भी मॉनसून आते ही रो-रोकर कह रहा है कि मुझे बहाने से रोक लो, चारों तरफ की मिट्टी खिसकने लगी है। जिसके कारण कभी भी किसी भी समय पेवर ब्लॉक सड़क ध्वस्त हो सकती है। हैरानी की बात है कि ढलाई के वक्त ऐसी चूक हुई की बीम का सरिया नजर आ रहा है। भवन निर्माण तो हुआ लेकिन सीमेंट प्लस्तर के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई है। भवन के कई हिस्से में नियमित रूप से सीमेंट प्लस्तर किया ही नहीं गया है। मतलब कार्य में सिर्फ खानापूर्ति कर भवन दिखाना है।