ठाकुरगंज : ओवरलोड के परिचालन से धंसी सड़क, जलजमाव की समस्या उत्पन्न
ओवरलोड वाहनों का परिचालन इसके बावजूद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है जबकि सड़क धंस गई है और जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है
किशनगंज, 02 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद, जिले के नगर पंचायत पौवाखाली अंतर्गत डे मार्केट रोड पौवाखाली बाजार से होकर ओवरलोड वाहनों का परिचालन लगातार जारी रहने के कारण सड़क धंस गई है जिसके कारण मानसून आते ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या से लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ओवरलोड वाहनों का परिचालन इसके बावजूद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है जबकि सड़क धंस गई है और जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। ओवरलोड वाहनों के परिचालन के कारण सरकारी राजस्व में भी भारी नुकसान हो रहा है। ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर विभाग तमाशबीन बनी हुई है। वक्त रहते अगर ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं लग पाई तो इससे भी ज्यादा सड़कों की क्षति और सरकारी राजस्व की क्षति होनी तय है। ओवरलोड वाहनों के परिचालन के लिए जगह-जगह एंट्री माफिया के गुर्गे सक्रिय होकर ओवरलोड वाहनों को पास करवाते हैं। और मोटी कमाई कर अपनी जेब गर्म कर रहे हैं। प्रतिदिन सरकारी राजस्व को एंट्री माफिया द्वारा चुना लगाया जा रहा है।