किशनगंज : व्हाट्सएप्प के माध्यम से डीएम को मिली शिकायत के आलोक में कराई गई जांच
जांच के क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा टेढ़ागाछ एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के द्वारा बताया गया की वर्णित योजना अपूर्ण है
किशनगंज, 08 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, तुषार सिंगला को व्हाट्सएप्प के माध्यम से प्राप्त शिकायत के आलोक में टेढ़ागाछ प्रखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत हाटगांव के उच्च विद्यालय मैदान के चारो ओर इंटरलॉकिंग कार्य की जांच कराई गई।
जांच के क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा टेढ़ागाछ एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के द्वारा बताया गया की वर्णित योजना अपूर्ण है। उन्होंने बताया कि अत्यधिक बारिश के कारण जल जमाव हो जाने के कारण आंशिक रूप से इंटरलॉकिंग कार्य क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षतिग्रस्त स्थल पर जल निकासी हेतु नाला का निर्माण कर पुनः मरमत्ति कार्य करवाया जायेगा। एवं मैदान के समतलीकरण का कार्य बरसात के बाद पूर्ण करवा लिया जाएगा।
जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को मनरेगा के नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य करने एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, सहायक अभियंता मनरेगा को योजनाओं का सतत अनुस्रवण करने का निर्देश दिया गया।