Uncategorized

थमने का नाम नहीं ले रहा धनबाद के काली बस्ती में अपराधियों का तांडव ; अपराधी बेखौफ, पुलिस की पकड़ से बाहर

 

चन्द्र शेखर पाठक / सहायक सपादक

धनबाद // बीते बुधवार से काली बस्ती में अपराधियों का तांडव जारी है… निशाने पर हैं एमपीएल ट्रांसपोर्टिंग की गाड़ियां… बीते बुधवार को इन मनबढ़ु अपराधियों ने कुछ ड्राइवरों को रंगदारी के लिए धमकाया था… ठीक उसके अगले दिन गुुरुवार को दर्जन भर गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले… लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कुछ नहीं लगा… अगर यूं कहें कि पुलिस इस मामले में पूरी तरह विफल है, तो गलत नहीं होता… हद तो तब हो गई, जब दो दिन तांडव मचाने के बाद भी बीते शुक्रवार को फिर से एक बार कुछ गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले… इसे पुलिस की विफलता कहें या अपराधियों का दुस्साहस ? चाहे कुछ भी कह लें, लेकिन केंदुआडीह थाना क्षेत्र का काली बस्ती पुलिस की नाक के नीचे हार्डकोर अपराधियों का सुरक्षित शरण स्थली बन चुका हैं .
चर्चा है कि पचास रूपये प्रति ट्रक रंगदारी बंधवाने के लिए काली बस्ती के कुछ बदमाश इन दिनों एमपीएल ट्रांसपोर्टिंग की गाड़ियों को निशाने पर ले रखा है .

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!