किशनगंजअपराधतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : भारत-नेपाल सीमा पर किशनगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर और अवैध हथियार के साथ तस्कर गिरफ्तार

52 ग्राम ब्राउन शुगर, दो हथियार, कार, कैश समेत बड़ी बरामदगी, पुलिस और SSB की संयुक्त सफलता

किशनगंज,18 जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में बढ़ती अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर किशनगंज पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर कोढ़ोबाड़ी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में की गई विशेष छापेमारी के दौरान एक कुख्यात तस्कर को हथियार और नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान

  • नाम: अब्बास अली
  • पिता का नाम: अब्दुल सलाम
  • निवासी: लक्ष्मीपुर, कोढ़ोबाड़ी, किशनगंज

बरामद सामग्री

  • लगभग 52 ग्राम ब्राउन शुगर
  • 2 अवैध हथियार
  • 2 जिंदा कारतूस
  • ₹2,49,800/- नकद
  • 1 चार पहिया वाहन (कार)
  • 1 मोबाइल फोन

यह बरामदगी न सिर्फ नशे के अवैध कारोबार बल्कि हथियार तस्करी के नेटवर्क के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई के रूप में देखी जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त पहले भी गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है, और उसका अपराधिक इतिहास रहा है।

छापेमारी में शामिल टीम

  • अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO), ठाकुरगंज-2
  • पुलिस निरीक्षक (CI), बहादुरगंज
  • थानाध्यक्ष – दिघलबैंक एवं कोढ़ोबाड़ी
  • सशस्त्र सीमा बल (SSB), 12वीं वाहिनी की संयुक्त टीम

आगे की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि अभियुक्त के विरुद्ध NDPS Act, आर्म्स एक्ट सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बरामद ब्राउन शुगर को फोरेंसिक जांच हेतु भेजा गया है। साथ ही, अभियुक्त से पूछताछ के माध्यम से तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों एवं स्रोतों की पहचान की जा रही है।

किशनगंज एसपी सागर कुमार ने यह स्पष्ट किया है कि भारत-नेपाल सीमा पर मादक पदार्थ और हथियार तस्करों के खिलाफ आगे भी सतत और कठोर अभियान जारी रहेगा।

पुलिस अधीक्षक की अपील

किशनगंज एसपी सागर कुमार ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति नजर आए, तो तत्काल नजदीकी थाना या जिला पुलिस को सूचना दें। आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!