किशनगंज : महिला हिंसा के विरुद्ध चलने वाले पखवारे का हुआ आगाज।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, लैंगिक हिंसा के विरूद्ध अंतराष्ट्रीय महिला जागरूकता पखवाड़ा 2022 के शुभारम्भ जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय परिसर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।मौके पर उपस्थित आईसीडीएस के पदाधिकारियों/कर्मियों को शपथ दिलवाया गया। सभी ने एक साथ परिवार, समाज एवं देश में महिलाओं के साथ होने वाली लैंगिक हिंसा को रोकने का शपथ लिया गया। यह पखवाड़ा दिनांक- 25.11.2022 से 10.12.2022 तक चलाया जा रहा है। इसमें लोगो को जागरूक करने के लिए प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर पर प्रबुधजनों के साथ चर्चा, जीविका समूह के द्वारा बैठक एवं रैली ऑगबनाड़ी सेविका एवं आशा के द्वारा सामुदायिक चर्चा एवं चौपाल, स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर बैठक, विद्यालय में चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं सभी विधालयों में जागरूकता रैली का आयोजन किया जाना है। डीएम श्रीकांत शास्त्री द्वारा बताया गया कि इस पखवाड़े को मनाने हेतु महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना से निर्देश प्राप्त है तथा उपरोक्त कार्यक्रम करने हेतु प्रखण्ड स्तर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है जिन्हें प्रखण्ड के सभी पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित इस कार्यक्रम के साथ ही कार्यक्रम को पूर्ण करना है। मौके पर डीडीसी मनन राम,डीपीओ/आईसीडीएस व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।