District Adminstrationताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 4 घंटो तक SP ने सदर थाने में जांचकर्ता के साथ की कांडों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, सोमवार को एसपी डा. इमानुल हक मेंगनू ने सदर थाना में पुलिस अधिकारियों के साथ करीब 4 घंटों तक कांडों का समीक्षा बैठक किए। बैठक के दौरान एसपी ने केस के जांचकर्ता को कई दिशा-निर्देश के साथ कड़ी हिदायत दिया। उन्होंने कहा कि कांड के निष्पादन में समय पर करें। समीक्षा बैठक के दौरान कई जांचकर्ता के केस का सही तरीके से जांच नहीं किया था और कई खामियां देखकर एसपी ने कई जांचकर्ता का क्लास लगाई। एसपी ने सदर थाना के केस से संबोधित जांचकर्ता को एक-एककर बुलाकर संबंधित केस की जानकारी बारीकी से ली और सभी पहलुओं पर चर्चा की। इस दौरान कई जांचकर्ता केस संबंधित एसपी के सवाल के जवाब नहीं दे सके। एसपी ने पहली समीक्षा होने के कारण उनपर कार्रवाई नहीं कर कड़ी हिदायत देते हुए कार्य में सुधार लाने की बात कही। एसपी ने कहा कि अगली समीक्षा में यदि जांच में कमी पाई गई तो कार्रवाई किया जाएगा। इस संबंध में एसपी ने बताया ये रूटीन काम है सभी थानों के केस की समीक्षा की जाएगी। SP ने बताया यह हमारी पहली समीक्षा थी। इस दौरान कई जांचकर्ता के जांच में कमी पाई गई है। उन्हें कार्य में सुधार लाने की हिदायत दी गई है। सुधार नहीं लाते हैं तो अगली बार कार्रवाई किया जाएगा। SP डॉ एनामुल हक मेंगनु ने कहा कि किसी भी केस में निर्दोष फंसे नहीं और दोषी को बख्शे नहीं इसको लेकर जांचकर्ता को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है। इस दौरान सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशु व एसपी के क्राइम रीडर सुधेश कुमार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!