किशनगंज : डीपीएस शतरंज के विजेता किए गए पुरस्कृत
17 मई को कुल 20 विभागों में संपन्न कराए गए निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता के शीर्ष 60 विजेता सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 250 प्रतिभागियों को शनिवार के दिन विद्यालय के द्वारा मेडल तथा प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया
![](https://kewalsachlive.in/wp-content/uploads/2024/05/IMG-20240525-WA0021-780x470.jpg)
किशनगंज, 25 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, हलीम चौक, पुराना खगड़ा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में जिला शतरंज संघ व चेस क्रॉप्स के तत्वावधान में विगत 17 मई को कुल 20 विभागों में संपन्न कराए गए निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता के शीर्ष 60 विजेता सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 250 प्रतिभागियों को शनिवार के दिन विद्यालय के द्वारा मेडल तथा प्रमाण-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने बताया कि इस दिन उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं के साथ-साथ द्वितीय स्थान पर रहे इशरत जहां, अमन अलिफ, अहाना, हुजैफा, सना फातिमा, शानुल हक, रिद्धि राज, तहसीन रजा, गुलाम रब्बानी, फैका हयात, श्रेया, अरसलान, नाहिद, ईरम फातिमा, रमिज रेजा, फातिमा कैसर, अखलाक, मुस्सफी, शमा नाज एवं शादाब अंजुम प्रमाण-पत्र के साथ पुरस्कृत किए गए।वहीं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीगण यथा आरजु नाज, रियाज आलम, निखत, मो. फरहान, इकबाल हुसैन, सादगी फातिमा, अबू तालेब, तबरेज आलम, ईशु, साकिबुल हसन, शिफा अहमद, अवेश करनी, अंसार आलम, नूर फातिमा, फारी जीनत एवं रुमान भी पुरस्कृत हुए। शेष प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। मौके पर विद्यालय के निर्देशक आसिफ इकबाल, प्राचार्या फरहीन इकबाल, सहायक शिक्षक विवेक देवान, संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता, वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार, संयुक्त सचिव रोहन कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।