किशनगंज : डीएम तुषार सिंगला ने हरी झंडी दिखाकर किया चलंत चापाकल मरम्मति दल रवाना
जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम में पीक टाईम में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका रहती है। भू-गर्भ जल-स्तर भी नीचे चला जाता है। पेयजल की समस्या भी आ सकती है। इन सबके मद्देनजर पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है ताकि आम जनता को कोई समस्या न हो

किशनगंज, 11 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी भीषण गर्मी की संभावना को ध्यान में रखते हुए किशनगंज जिलान्तर्गत खराब पड़े चापाकलों की मरम्मति हेतु सोमवार को जिलाधिकारी, तुषार सिंगला के द्वारा चलंत चापाकल मरम्मति दल को सभी 7 प्रखंडों के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। यह मरम्मति दल सभी प्रखण्डों में भ्रमण करते हुए कार्यरत रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम में पीक टाईम में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका रहती है। भू-गर्भ जल-स्तर भी नीचे चला जाता है। पेयजल की समस्या भी आ सकती है। इन सबके मद्देनजर पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है ताकि आम जनता को कोई समस्या न हो। उन्होंने बताया कि आज कुल 7 चलंत चापाकल मरम्मति दलों को रवाना किया गया जो सभी 125 पंचायतों में घूम-घूमकर खराब चापाकलों को ठीक करेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायतों के जन-प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया गया है कि उनके द्वारा खराब चापाकलों की सूची उपलब्ध कराए और मरम्मति दल से समन्वय स्थापित करे। आम जनता भी टॉल-फ्री नम्बर एवं नियत्रंण कक्षों पर सूचना प्रदान कर सकती है। प्राप्त सूचना के आलोक में खराब चापाकलों को तुरंत ठीक किया जाएगा। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि जन-प्रतिनिधियों से संपर्क कर खराब चापाकलों की सूची प्राप्त कर मरम्मति कराएं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिला में एक भी चापाकल खराब नहीं रहे। चापाकल मरम्मति दल द्वारा प्रखंडों के सभी पंचायतों में घूम-घूमकर खराब चापाकलों की मरम्मति की जायगी। पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, किशनगंज के कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नम्बर-18001231121 है। इसके अतिरिक्त प्रखंड स्तर पर कनीय अभियंता, सहायक अभियंता के मोबाईल नम्बर पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।