District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य का लिया जायजा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा मंगलवार को अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य का लिया जायजा। किशनगंज मुख्यमंत्री, बिहार की किशनगंज में 4 फरवरी को निर्धारित समाधान यात्रा के निमित डीएम श्रीकांत शास्त्री के द्वारा अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में निर्माण कार्य, डेरामारी पंचायत सरकार भवन में तालाब निर्माण कार्य और जीविका कार्यालय में रेशम निर्माण मशीन, प्राथमिक विद्यालय भेड़ियाडांगी का जायजा लिया गया। मुख्य रूप से डे मार्केट, डेरामारी में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ डेरामारी पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण भी किया गया है। डेरामारी पंचायत सरकार भवन में तालाब निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने, खगड़ा सर्किट हाउस में रंग रोगन व मरम्मती, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में सौंदर्यीकरण व शेष निर्माण कार्य को पूर्ण करने तथा पहुंच पथ ठीक करने का निर्देश दिया गया है। मौके पर डीडीसी, एडीएम, डीएलएओ, एसडीएम व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button