District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 25 जनवरी 2023 को 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा, डीएम ने आदेश जारी कर दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के पत्र के आलोक में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दिनांक-25 जनवरी 2023 को 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा आदेश जारी कर कई आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है। इस अवसर पर जिला अंतर्गत सभी विभागों/कार्यालयों में कार्यरत सभी पदाधिकारी/कर्मी को कार्यालय प्रधान द्वारा “मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ” दिलायी जायेगी। साथ ही साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा “मैं भारत हूँ” गीत का विमोचन भी किया जाना है। पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा शपथ लिये जाने के साथ इसे चलाया जाना है। इस वर्ष मतदाता दिवस के अवसर पर प्रमुख थीम “Nothing like voting, l vote for sure” (वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम) किशनगंन जिला में जिला स्तर एवं अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर तथा सभी मतदान केन्द्रों पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। जिसमें कोविड-19 के गाइडलाईन का अनुपालन भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। जिलास्तरीय समारोह का आयोजन अंबेडकर नगर भवन (टाउन हॉल) में अपराह्न 01 बजे से निर्धारित है। अनुमंडल स्तर पर मतदाता दिवस समारोह का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित होकर मतदाताओं को शपथ दिलायेंगे। साथ ही साथ सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने स्तर से अपने-अपने प्रखंड अन्तर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर बी.एल.ओ. द्वारा इस समारोह को आयोजित करने एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Back to top button