District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 10 से 13 अगस्त तक

कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल समेत कई खेलों में होगी रोमांचक प्रतिस्पर्धा

किशनगंज,06अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के खगड़ा स्थित शहीद असफाक उल्ला खां स्टेडियम में 10 से 13 अगस्त तक चार दिवसीय जिला स्तरीय ‘मशाल’ खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना और जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में होगी।

जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में हुई आयोजन समिति की बैठक में तय किया गया कि प्रतियोगिता में कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल के साथ एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाओं—60 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर दौड़, लंबी कूद और क्रिकेट बॉल थ्रो का आयोजन होगा।

पुरस्कार और भागीदारी

बालक और बालिका दोनों वर्गों में पहले तीन स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। टीम इवेंट में विजेता टीम को ट्रॉफी भी मिलेगी।

  • प्रथम स्थान : ₹2,500
  • द्वितीय स्थान : ₹1,500
  • तृतीय स्थान : ₹1,000

खिलाड़ियों की संख्या और व्यवस्था

प्रत्येक प्रखंड से चयनित लगभग 77 खिलाड़ी और आठ दल प्रभारी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में कुल 503 खिलाड़ी, 56 दल सहायक और 42 निर्णायक मंडल के सदस्य शामिल होंगे। सभी प्रतिभागियों को विद्यालय का पहचान पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और बैंक खाता विवरण लाना अनिवार्य होगा।

प्रतिभागियों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था—बालिका वर्ग एवं महिला दल सहायकों के लिए साईं के एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग, जबकि बालक वर्ग एवं पुरुष दल सहायकों के लिए इंटर हाई स्कूल किशनगंज के तीन मंजिला भवन में की गई है। प्रतियोगिता के दौरान शहीद असफाक उल्ला खां स्टेडियम और हवाई अड्डा, खगड़ा पूरी तरह खेल गतिविधियों के लिए आरक्षित रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!