District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित

किशनगंज में विकास योजनाओं की गहन समीक्षा

किशनगंज,12मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला परिषद स्थित मेची सभागार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री-सह-प्रभारी मंत्री मो. जमा खान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी विशाल राज, उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान विभागवार प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें कृषि विभाग, मत्स्य, पीएचईडी, वन, राजस्व, आपूर्ति, कल्याण, विद्युत, खाद्य निगम, पंचायत राज, जल संसाधन, खनन, नगर परिषद, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, परिवहन, सांख्यिकी, मद्य निषेध, योजना विकास, ग्रामीण कार्य, जीविका, एलएईओ आदि विभाग शामिल रहे।

बैठक में “हर घर नल का जल योजना”, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सीएम श्रम शक्ति योजना, मदरसा सुंदरीकरण योजना, डोर स्टेप डिलीवरी, स्मार्ट मीटर, आरटीई ज्ञानदीप पोर्टल, आयुष्मान भारत योजना, मनरेगा, पीएम आवास योजना ग्रामीण 2.0 जैसी प्रमुख योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।

तीन विशेष सरकारी पहलें रहीं चर्चा में:

बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने राज्य सरकार की तीन नई पहलों की जानकारी दी, जिनमें महिला संवाद “सम्मान से समृद्धि”, “आपका शहर आपकी बात”, और डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान शामिल हैं। इन पहलों के माध्यम से महिला सशक्तीकरण, स्थानीय सहभागिता और समाज के वंचित वर्गों के समग्र विकास को गति देने का प्रयास किया जा रहा है।

मंत्री मो. जमा खान ने दिए निर्देश:

प्रभारी मंत्री मो. जमा खान ने कहा कि किशनगंज जिला उनके दिल के करीब है और विकास कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्रों की समस्याएं लिखित रूप में दें ताकि उन्हें उचित माध्यम से राज्य स्तर तक पहुँचाया जा सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर योजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाएगा।

उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने दिया आश्वासन:

उप विकास आयुक्त ने बताया कि बैठक में प्राप्त सुझावों और समस्याओं पर कार्रवाई की जाएगी और समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

इस बैठक ने जिले के विकास कार्यों को नई दिशा देने का संकल्प दोहराया और शासन-प्रशासन के समन्वय से योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की उम्मीद जताई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!