District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : एलपीजी इस्तेमाल के सुरक्षित उपाय एवं आग से बचाव की दी गई विस्तृत जानकारी
जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर गैस एजेंसियों द्वारा आवश्यक सुरक्षा जांच कैंप लगाया जाएगा

किशनगंज, 02 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, गैस सिलेंडर का उपयोग किये जाने के दौरान सावधानी बरतें जाने व उपभोक्ताओं को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर गैस एजेंसियों द्वारा आवश्यक सुरक्षा जांच कैंप लगाया जाएगा। इसी कड़ी में गुरुवार से ताज एंटरप्राइजेज गैस एजेंसी के द्वारा गैस सिलेंडर की सुरक्षा एवं सेफ्टी क्लिनिक के माध्यम से ईदगाह बस्ती कर्बला में सेफ्टी कैंप लगाया गया। जिसमें सभी उपभोक्ताओं को एलपीजी इस्तेमाल के सुरक्षित उपाय एवं आग लगने की स्थिति में बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही पुराने हो चुके सुरक्षा पाइप को बदला गया।
गैस एसोसिएशन के सचिव तल्हा यूसुफ ने बताया कि यह कार्य सभी वार्डों मोहल्ले गांव में चलाया जाएगा।