बहादुरगंज से लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी मो. कलीमुद्दीन ने भरा नामांकन, बोले – “जनता बदलाव चाहती है”

किशनगंज,18अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा चुनाव के तहत किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रत्याशी मो. कलीमुद्दीन ने शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के बाद बड़ी संख्या में मौजूद पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान माहौल में चुनावी उत्साह देखने को मिला।
पत्रकारों से बातचीत में मो. कलीमुद्दीन ने कहा कि “बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में पिछले पाँच वर्षों से विकास कार्य ठप पड़े हैं। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में कोई खास प्रगति नहीं हुई है। जनता अब बदलाव चाहती है।”
उन्होंने वर्तमान विधायक पर विकास के मुद्दे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जनता उन्हें अवसर देती है तो वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, युवाओं के रोजगार सृजन और बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान देंगे।
उन्होंने कहा, “यह चुनाव जाति या धर्म का नहीं, बल्कि विकास और ईमानदारी की राजनीति का है। जनता के आशीर्वाद से हम बहादुरगंज को विकास के रास्ते पर अग्रसर करेंगे।”
नामांकन के साथ ही क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और चुनावी समीकरण नए सिरे से बनते नजर आ रहे हैं।