किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज: खाद आयोग अध्यक्ष व नप अध्यक्ष ने वार्ड 17 में 16 लाख की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास

किशनगंज,29जुलाई(के.स.)। शहर के लाइन में वार्ड संख्या 17 से गुजरने वाली पीसीसी सड़क व नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को खाद आयोग के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार और नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
यह निर्माण कार्य 16 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। मौके पर खाद आयोग अध्यक्ष ने कहा कि सड़क निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो ताकि आम लोगों को सहूलियत मिल सके। वहीं नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। जहां-जहां सड़क और नाले की आवश्यकता है, वहां विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इस सड़क का शिलान्यास किया गया है।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह