किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शतरंज खिलाड़ियों को मिलेगा हर संभव सहयोग: दफ्तरी

जिला शतरंज संघ द्वारा स्थानीय इंडोर स्टेडियम में एक निःशुल्क ओपन शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन का, जिसमें अपने जिले के 4 दर्जन से अधिक बालक-बालिका खिलाड़िगण आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे

  • बच्चों के मानसिक विकास हेतु शतरंज एक बेहतरीन खेल है। अतः निश्चित रूप से सभी बच्चों को इस खेल में रुचि लेना चाहिए: डा० राज करण दफ्तरी

किशनगंज, 03 सितंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डा० राजकरण दफ्तरी ने कहा कि अपने जिले के प्रतिभावान शतरंज खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। मौका था रविवार के दिन जिला शतरंज संघ द्वारा स्थानीय इंडोर स्टेडियम में एक निःशुल्क ओपन शतरंज प्रतियोगिता के आयोजन का, जिसमें अपने जिले के 4 दर्जन से अधिक बालक-बालिका खिलाड़िगण आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे थे। इन खिलाड़ियों में से सौरभ कुमार एवं मुकेश कुमार संयुक्त चैंपियन घोषित किए गए। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डा० दफ्तरी ने मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि बच्चों के मानसिक विकास हेतु शतरंज एक बेहतरीन खेल है। अतः निश्चित रूप से सभी बच्चों को इस खेल में रुचि लेना चाहिए। संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने आगे जानकारी दी कि सौरभ-मुकेश के बाद अगले स्थान पर क्रमशः रोहन कुमार, आयुष कुमार, धान्वी कर्मकार, अथर्व राज, अमन कुमार गुप्ता, मो० अमानुल्लाह, रूद्र तिवारी, ऋत्विक मजूमदार, पलचीन जैन, रिया कुमारी, श्रेया कुमारी, रमित जैन, हिमांश जैन, पूर्ण दोकानिया, ग्रंथ जैन, नव्या कुमारी, सार्थक आनंद, सुरोनोय दास, आयुष आनंद एवं अन्य ने जगह बनाई। इस प्रतियोगिता के शीर्ष विजेता खिलाड़ियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० राज कारण दफ्तरी ने पुरस्कृत किया। मौके पर संघ के उपाध्यक्ष बासुकी नाथ गुप्ता, संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, निरोज खान, खिलाड़ियों के अभिभावकगण एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!