किशनगंज : आपसी सौहार्द के साथ मनाये दुर्गा पूजा
भीड़ वाले स्थल में पटाखे से करें परहेज
किशनगंज, 01 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, 3 अक्टूबर से नवरात्र शुरू होने वाला है। लोग भी माता की भक्ति में लीन होंगे। यहां के लोग अमन पसंद है। इससे पहले भी जो भी पर्व हुए हैं शांतिपूर्ण माहौल में हुए है। इस बार भी दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में गुजरेगी। दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर मंगलवार को आदर्श थाना भवन में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार की मौजूदगी में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ शांति समिति की बैठक के दौरान एसडीएम ने अपने विचार प्रकट किये। एसडीएम ने कहा कि यहां के लोग शांतिप्रिय है। अन्य पर्वो की भांति दुर्गा पूजा का त्योहार भी यहां के लोग मिल जुल कर मनाएंगे। ऐसा उन्हें विश्वास है। पूजा को लेकर मंदिर कमिटी के लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। सुरक्षा को लेकर पूरे जिले में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान भीड़ वाले जगहों पूजा पंडालों में पटाखे जलाने से परहेज करें।इससे बेवजह लोगों को परेशानी हो सकती है। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे दूसरे लोग परेशान हों। बैठक में लोगों ने अपने सुझाव भी प्रकट कियें। विसर्जन वाले स्थल में नदी किनारे एनडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। तय रूट में ही विसर्जन का जुलूश निकाला जाएगा। इसके लिए पूजा कमिटी को लाइसेंस में रूट का जिक्र करना होगा। इसके अलावे साफ सफाई को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, वरीय अधिवक्ता शिशिर दास, अजित दास, वरीय जदयू नेता बुलंद अख्तर हासमी, जहिदुर रहमान, राजद नेता उस्मान गनी, पार्षद मो. कलीमुद्दीन, मनीष जालान, जमशेद आलम, लोजपा जिलाध्यक्ष हबीबुर्रहमान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, मुकेश मल्लिक आदि मौजूद थे।