अररिया : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ
02 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक जिलान्तर्गत 10 दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश
अररिया, 01 अक्टूबर (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, महिला एवं बाल विकास निगम अररिया के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पखवाड़ा का शुभारंभ +2 गर्ल्स हाई स्कूल अररिया में किया गया। उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 02 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक जिलान्तर्गत 10 दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। उक्त कार्यक्रमों के माध्यम से बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य पोषण, जेंडर असमानता, कानूनी अधिकार, महिला हिंसा, भेद-भाव, एवं बाल विवाह आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया जाना है। इसी क्रम में मंगलवार को कार्यक्रम में विद्यालय कि बच्चियों को मिशन शक्ति और मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना अंतर्गत चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम एवं बेटियों का समाज में महत्व के बारे जिला मिशन समन्वयक अररिया द्वारा विस्तार पूर्वक अवगत करवाया गया। वहीं लैंगिक विशेषज्ञ द्वारा लैंगिक समानता, लैंगिक उत्पीड़न, साइबर सुरक्षा आदि कि जानकारी दी गयी। जिला परियोजना प्रबंधक ने बच्चियों को महवारी स्वच्छता, बाल विवाह, बाल श्रम आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चियों के बीच महवारी स्वच्छता किट का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, वन स्टॉप सेंटर के कर्मी आदि ने भाग लिया।