किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : भाजयुमो ने बलिदान दिवस पर डा० मुखर्जी को किया नमन

भाजपा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि श्रद्धये मुखर्जी ने अपने संपूर्ण जीवन काल में हमेशा राष्ट्रहित और सत्य का पक्ष लिया एक आदर्श व्यक्तित्व के रूप में वे देश के करोड़ों युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे

किशनगंज, 23 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आजादी के बाद राष्ट्र की एकता अखण्डता को अक्षुण्ण रखने के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले प्रथम राष्ट्रवादी योद्धा थे डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी। उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह दिघलबैंक के रामजानकी मंदिर परिसर में शुक्रवार को भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित कौशिक की अगुवाई में आयोजित डा० मुखर्जी के 71वें बलिदान दिवस पर भाजपा व भाजयुमो कार्यकर्ता संग श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही। राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह ने कहा कि एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नही चलेंगे का नारा देकर जम्मू कश्मीर के सर्वागीण विकास हेतु धारा 370 को समाप्त करने की प्रेरणा का बिजारोपन करने वाले श्रद्धये मुखर्जी के स्वप्नरूपी भारत का निर्माण प्रधानमंत्री मोदी संकल्पित होकर कर रहे है। इस दौरान उन्होंने गांव से लेकर गरीब तक खेत से लेकर खेल मैदान तक किसान मजदूर से लेकर युवा महिला तक रेल से लेकर रोडवेज तक हाइवे से लेकर हवाई जहाज तक शिक्षा से लेकर सुरक्षा तक मेक इन इंडिया से लेकर डिजिटल इंडिया तक किये गये गौरव पूर्ण कार्यों को लोगों से ना सिर्फ अवगत कराया बल्कि इसे हर घर को जानकारी देने का आह्वन किया। वही भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, भाजपा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि श्रद्धये मुखर्जी ने अपने संपूर्ण जीवन काल में हमेशा राष्ट्रहित और सत्य का पक्ष लिया एक आदर्श व्यक्तित्व के रूप में वे देश के करोड़ों युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे, उन्होंने मोदी सरकार के विश्वास और विकास के 9 वर्ष पर वृहत रूप से प्रकाश डाला। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, लोकसभा संयोजक गोपाल मोहन सिंह, मंडल अध्यक्ष बमभोला सिंह ने मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया और कहा की राष्ट्रीय अस्मिता के प्रतीक डा० मुखर्जी के राष्ट्र एवं विचारधारा समर्पित उनका जीवन करोडों देशवासियों व कार्यकर्ताओं को सदैव प्रेरित करते रहेंगें। इस अवसर पर युवा मोर्चा के साहिल कुमार, शिवम साहा राहुल साहा, राकेश गुप्ता लिलेंद्र सिंह, मोहित शर्मा महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रमिला देवी सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button