किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : भुवनेश्वर शतरंज में दिव्यांशु द्वितीय, जीते 40000

देश के विभिन्न राज्यों से कुल 281 सक्षम खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसके बिलो-1600 रेटिंग कैटेगरी में अपने जिले के खिलाड़ी दिव्यांशु कुमार सिंह (रेटिंग 1515) भी शामिल थे

किशनगंज, 23 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पिछले सोमवार से ओडिशा के भुवनेश्वर शहर में कीट इंटरनेशनल चेस फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इसमें नेपाल, ओडिशा, दिल्ली, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, असम, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल सहित अपने देश के विभिन्न राज्यों से कुल 281 सक्षम खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसके बिलो-1600 रेटिंग कैटेगरी में अपने जिले के खिलाड़ी दिव्यांशु कुमार सिंह (रेटिंग 1515) भी शामिल थे, जिन्होंने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अति महत्वपूर्ण दूसरा स्थान प्राप्त किया एवं 40 हजार रुपये की पुरस्कार राशि भी जीती। शुक्रवार को उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा खिलाड़ी के कोच कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि दिव्यांशु अपने जिले के एक अति प्रतिभासंपन्न खिलाड़ी हैं। इन्होंने इस वर्ष के जिला-स्तरीय प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है तथा अन्य कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर नगद पुरस्कार जीते हैं। इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में इन्होंने आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ियों को पराजित कर 9 में से 8 अंक अर्जित करने में सफलता पाई तथा ट्रॉफी, प्रमाण पत्र के साथ साथ उक्त नगद इनाम भी प्राप्त करने के अधिकारी बने। अपने प्रदर्शन के आधार पर इनके वर्तमान रेटिंग में 43 अंक की वृद्धि हुई है। दिव्यांशु की इस सफलता पर जिला शतरंज संघ के पदाधिकारीगण यथा श्रवण कुमार सिंघल, पदम् जैन, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, डा० एमएम हैदर, विनीत अग्रवाल, सुनील कुमार जैन, रवि राय, कमोलिका चक्रबर्ती सारस्वत, मनीष कासलीवाल, मुनव्वर रिजवी, संजय किल्ला, श्रीमती अमृता साव, राजेश कुमार दास, सोमनाथ पांडेय, डा० अशोक प्रसाद, डा० अमर कुमार, दानिश इकबाल, ह्रदय रंजन घोष, आसिफ इकबाल, दीपक श्रीवास्तव, मिक्की साहा एवं अन्य ने खिलाड़ी को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button