किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बिहार सरकार बिहारी युवाओं की हकमारी कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा: डा० विजय

बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री ने जो बयान दिया है वह शर्मनाक है और शिक्षा मंत्री का बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि बिहार में अंग्रेजी, साइंस इत्यादी के टीचर नहीं मिलते हैं

किशनगंज, 02 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार के शिक्षक अभियार्थियों का डोमिसाइल को लेकर विरोध प्रदर्शन बिल्कुल वाजिब है। बिहार सरकार ने शिक्षक बहाली नियमावली में 15 से 20 दिनों में 8 से 9 बार संशोधन कर चुकी है। अगर देश के सभी राज्यों के लोगों को शिक्षक बहाली के लिए लाया जायेगा तो पढे लिखे बिहारी बेरोजगार युवाओं का किया होगा ? लिहाजा बिहारी युवाओं की यह हकमारी काबिले कबूल नहीं है यह हकमारी होने नहीं दि जायेगी। उक्त बातें जन स्वराज पार्टी के नेता एवं किशनगंज जिला के प्रसिद्ध डा० विजय कुमार ने रविवार को अपने एक बयान में कहीं। डा० विजय ने कहा कि इस संबंध में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री ने जो बयान दिया है वह शर्मनाक है और शिक्षा मंत्री का बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि बिहार में अंग्रेजी, साइंस इत्यादी के टीचर नहीं मिलते हैं। शिक्षा मंत्री का यह बयान पुरे बिहारियों का अपमान है। डा० विजय ने कहा कि बिहार में योग्यताओं की कमी नहीं है आवश्यकता है उन्हें जानने और पहचानने की। उन्होंने कहा कि बिहारी युवाओं की यह हकमारी बर्दाश्त नहीं की जायेगी हम शिक्षक अभियार्थियों के साथ हैं। अगर बिहार सरकार अपने तानाशाही फैसले को वापस ले और शिक्षक बहाली में केवल बिहारी युवाओं को मौका मिले अगर बिहार सरकार ने जल्द इसपर गौर नहीं किया तो आन्दोलन और भी तेज होगा जिसमें ना केवल शिक्षक अभियार्थी शामिल होंगे बल्कि पूरे बिहार की जनता इस आन्दोलन का हिस्सा बनेगी।

Related Articles

Back to top button