अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : अब किशनगंज में होगी कोरोना सैंपल की जांच, डीएम डॉ० आदित्य प्रकाश ने किया उदघाटन..

डीएम डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि इस मशीन के जरिए एक दिन में 40 लोगो की जांच की जा सकेगी और इसका लाभ जिलेवाशियो को होगा।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अब सदर अस्पताल किशनगंज में काेरोना सैंपल टेस्टिंग मशीन जांच घर का उदघाटन फीता काट कर जिलाधिकारी डॉ० आदित्य प्रकाश ने किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे जिला के लिए यह गर्व की बात है कि अब सदर अस्पताल किशनगंज में कोविड-19 की जांच होगी।इससे किशनगंज में अधिक से अधिक लोगों की जांच ससमय होगी और इससे जांच में तेजी भी आएगी।अब लोगो को कोरोना टेस्ट के लिये सैंपल भागलपुर व दरभंगा भेजा नही जायगा।आज से पहले कोरोना सैंपल जांच के लिए भागलपुर व दरभंगा भेजा जाता था।डीएम डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि इस मशीन के जरिए एक दिन में 40 लोगो की जांच की जा सकेगी और इसका लाभ जिलेवाशियो को होगा।डीएम श्री प्रकाश ने बताया कि अभी तक एकत्रित नमूनों को डीएमसीएच दरभंगा भेजा जाता था जहां से रिपोर्ट आने में 3-4 दिन का समय लग जाता था लेकिन अब उसी दिन रिपोर्ट मिल जाएगी।मालूम हो कि जिले में अभी 18 संक्रमित मरीज है जिनका उपचार एमजीएम रूरल हैल्थ सेंटर में चल रहा है।इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ० श्री नंदन सहित कोविड जांच घर के कर्मी सहित सदर अस्पताल के पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!