किशनगंज : सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस प्रसाशन एवं जिला प्रशासन के द्वारा मोटरसाइकिल का जबरदस्त चेकिंग अभियान..

कई बाइक चालक बेवजह भी सड़कों पर घूम रहे थे।ऐसे बाइक चालकों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना की राशि वसूल की गई।फिर भी लोग नहीं मानेंगे तो पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगी:-रणजीत साहू वरीय उप समाहर्ता
- चौक पर खड़े कई लोग इस अभियान को लेकर पुलिस प्रसाशन एवं जिला प्रशासन की कर रहे थे तारीफ।
- चलान काटने व जुर्माना वसूलने के बाद भी लोग सड़क पर निकलने से बाज नहीं आ रहे।
कई लोग दूध, दवा लेने, एलआईसी का प्रीमीयम जमा करने निकलने की बात कही।लेकिन अधिकारी के निर्देश पर सभी से जुर्माना वसूला गया।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, लॉक डाउन में बढ़ गई लोगो की आवाजाही पर ब्रेक लगाने के लिए जिलाधिकारी डॉ० आदित्य प्रकाश एवं जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर जिला प्रसाशन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।लोगों का चलान काटने व जुर्माना वसूलने के बाद भी लोग सड़क पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं।दिनांक-27.05.2020 को दोपहर 12:30 बजे से शहर के गांधी चौक, डे मार्केट का नजारा बदला-बदला सा था।सड़क किनारे दर्जनों गाड़ियों को जब्त कर रखा गया था।जिले में पदस्थापित वरीय उप समाहर्ता रंजीत कुमार साहू के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।बिना काम के निकले वाहन चालकों से जुर्माना तो वसूला ही गया।जिन्होंने जुर्माना नहीं दिया उनका चालान काट वाहन जब्त कर सदर थाना भेजवा दिया गया।वरीय उप समाहर्ता के तेवर इतने कड़े थे कि किसी की नहीं सुन रहे थे।एक बीएसएफ के जवान अपनी पत्नी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे।उनकी गाड़ी को भी रोक कर उनसे भी एक हजार रुपया जुर्माना लिया गया।वही डे मार्केट में मजिस्ट्रेट अमित कुमार शर्मा एवं एएसआई राकेश कुमार ने 15 मोटरसाइकिल को जब्त कर 10,500 ₹ का जुर्माना वसूला।वही आज दिनांक-28.05.2020 को डे मार्केट में 29 वाहन से 21000 ₹ का जुर्माना वसूला गया।इसके अलावा कई युवक फोन पर अधिकारी को किसी से बात करवाने की कोशिश कर रहे थे।लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा था।चौक पर खड़े कई लोग इस अभियान की तारीफ कर रहे थे कि कम से कम यह अभियान इसी तरह चले तभी लोग लॉक डाउन का पालन कर सकेंगे।दरअसल केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने लॉक डाउन के तहत शहरी क्षेत्र में कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठान को प्रतिदिन तो कुछ को सप्ताह में तीन दिन खोलने का निर्देश दिया है।इसी का फायदा उठाते हुए अनावश्यक रुप से शहरी क्षेत्रों में बाइक चालकों का भी आवाजाही बढ़ गई थी।जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने इस पर लगाम लगाने के लिए सख्ती बरतनी शुरु कर दी।