किशनगंज : चिकित्सकों के अथक प्रयास से हम लोग किशनगंज जिले में कोरोना कोविड-19 के चेन को तोड़ने में सफल हो रहे हैं:-जिलाधिकारी

किशनगंज आज करोना से मुक्त हुए 2 मरीज़।एमजीएम मेडिकल कॉलेज & एलएसके हास्पिटल से मिला छुट्टी।किशनगंज में अब सिर्फ़ 4 मरीज़।करोना मुक्त हो रहा हैं किशनगंज।
जिलाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश एवं एमजीएम कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डायरेक्टर सह विधान पार्षद डॉo दिलीप जायसवाल की उपस्थिति में उन्हें ससम्मान फल प्रदान करते हुए उन्हें एंबुलेंस से उनके घर होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला अंतर्गत रूरल हेल्थ सेंटर महेश बथना स्थित कोविड-19 हॉस्पिटल से दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के उपरांत उनके नेगेटिव रिजल्ट प्राप्त होने के बाद दिनांक-24.05.2020 को जिलाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश एवं एमजीएम कॉलेज एवं हॉस्पिटल के डायरेक्टर सह माननीय विधान पार्षद डॉo दिलीप जायसवाल की उपस्थिति में उन्हें ससम्मान फल प्रदान करते हुए उन्हें एंबुलेंस से उनके घर होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया।मौके पर सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी किशनगंज, डीपीएम मोनाजिम एवं डीपीसी विश्वजीत कुमार सहित सभी चिकित्सक एवं स्टाफ नर्स उपस्थित थे। मौके पर जिलाधिकारी डॉक्टर आदित्य प्रकाश ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा गया की किशनगंज जिले में चिकित्सकों के द्वारा अच्छा काम किया जा रहा है।उनके अथक प्रयास से हम लोग किशनगंज जिले में कोरोना कोविड-19 के चेन को तोड़ने में सफल हो रहे हैं।जरूरत है कि किशनगंज जिले के निवासी भी इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें तथा बेवजह घर से बाहर ना निकले, बाजारों में अनावश्यक दुकानों पर भीड़ ना करें, बिना पास के निजी वाहन से यात्रा ना करें।सभी जगह पर पुलिस एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है उनके द्वारा सघन जांच की जा रही है। यदि किसी व्यक्ति के द्वारा सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन पालन नहीं किया जाएगा तो उनके साथ नियम अनुकूल कार्रवाई की जाएगी तथा आम जनों से अपील है कि वह सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन करें ताकि किशनगंज जिला कोरोना वायरस से मुक्त हो सके।