ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : आगामी छठ पूजा को लेकर पुलिस कप्तान कुमार आशिष ने पुलिस पदाधिकारियों को दिये विशेष दिशा-निर्देश..

आवागमन के सभी मार्गो पर पर्याप्त बल एवं दंडाधिकारी की तैनाती की जायेगी।आपातकालीन परिस्थिति से निबटने के लिए क्यूoआरoटीo हमेशा तैयार रहेगी, एबुलेंस एवं चलंत चिकित्सा शिविर की व्यवस्था मौके पर मौजूद रहेगी।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आगामी छठ पर्व को लेकर किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है।इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर किशनगंज जिले में छठ पर्व करने वाले छठ व्रती एवं श्रद्धालु की भीड़ काफी रहती है। पर्व करने वाले श्रद्धालु के भीड़ के नियंत्रण एवं विधिव्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु समुचित व्यवस्था के लिए पुलिस पदाधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।सभी छठ घाटो पर मजिस्ट्रेट सहित पुलिस पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति की गई हैं जो विशेष रूप से दिनांक-02.11.2019 की संध्या से दिनांक-03.11.2019 के प्रातः अर्ध्य समाप्ति तक क्रियाशील रहेंगे।सभी छठ घाटो पर स्थानीय प्रशासन के सहयोग से प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जायेगी।प्रमुख घाटो एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था सुनिश्चित किया जायेगा।भीड़ को नियंत्रित करने एवं लोगो तक माइक के द्वारा सूचनाएं पहुचाने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाये जायेंगे।सभी छठ घाट एवं आस-पास की जगहों, छठ घाट का प्रवेश द्वार, निकास द्वार एवं आवागमन के सभी रास्तो पर उचित रौशनी लगाई जाएगी।आवागमन के सभी मार्गो पर सड़को पर रहने वाले गड्ढो को भरवाया जायेगा एवं घाटो की और जाने वाले सभी मार्गो को चौड़ा किया जायेगा ताकि छठ व्रती एवं श्रद्धालु को कोई परेशानी ना हो।नदियों एवं घाटो के निर्माण सुरक्षा के दृष्टिकोण से करवाया जा रहा है एवं नदियों एवं विभिन्न घाटों पर सुरक्षित जलस्तर तक रस्सी का घेरा लगाया जायेगा ताकि छठव्रती, श्रद्धालु या उनके परिजन निर्धारित रस्सी के घेरे के आगे जाने ना पाए।छठ घाटो पर समुचित संख्या में पुलिस बल एवं महिला बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।भीड़-भाड़ वाले जगहों एवं अन्य मुख्य जगहों पर शरारती तत्वो एवं असामाजिक तत्वो द्वारा महिलाओ एवं लड़कियों के साथ छेड़खानी जैसे घटनाओ से निबटने के लिए महिला पुलिसकर्मी एवं पुरुष पुलिसकर्मी सादी वर्दी में भीड़ में तैनात रहकर लोगो पर नज़र रखेंगे।भीड़-भाड़ वाले जगहों पर वाच टावर का निर्माण किया जायेगा।छठ पूजा के दौरान घाटो की और जाने वाली सभी मार्गो पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से किया जायेगा एवं घाटो के निकट वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।आवागमन के सभी मार्गो पर पर्याप्त बल एवं दंडाधिकारी की तैनाती की जायेगी।आपको बताते चले कि छठ पूजा के अवसर पर किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निबटने के लिए क्यूoआरoटीo हमेशा तैयार रहेगी, एबुलेंस एवं चलंत चिकित्सा शिविर की व्यवस्था मौके पर मौजूद रहेगी।सुरक्षा के मद्देनजर एनडीआरएफ, स्थानीय गोताखोर, चौकीदार, दफादार को आवश्यक संसाधनों के साथ प्रतिनियुक्त किया जायेगा, सभी महत्वपूर्ण घाटो पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, दंडाधिकारी, एम्बुलेंस, चिकित्सा दल तथा फायर ब्रिगेड की तैनाती की जायेगी एवं भीड़-भाड़ वाले घाटो एवं रास्तो में असामाजिक तत्वो पर नज़र रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा।भीड़-भाड़ वाले जगहों पर अस्थाई रूप से नियंत्रण कक्ष बनाया जायेगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button