किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के कारनामों को हमेशा याद रखा जायेगा:-मो कलीमुद्दीन

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, में धूमधाम से भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई गई। जिले के कई हिस्सों में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ साथ ही बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने का सभी ने संकल्प लिया। इस अवसर पर किशनगंज नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मो० कलीमुउद्दीन ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के कारनामों को हमेशा याद रखा जायेगा। मो कलीमुद्दीन ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब ने देश के लिए जो बलिदान और त्याग किया है वह हमारे लिये प्रेरणादायक है। बाबा साहेब ने देश के तमाम नागरिकों को जो संवैधानिक तौर पर बराबर का अधिकार दिया है वह आज सभी तबके के लोगों के लिए वरदान है।बाबा साहेब किसी एक तबके या समुदाय के नहीं बल्कि पुरे देश वासियों के लिए हैं और सभी का बाबा साहेब पर बराबर अधिकार है। और यह हमारे लिए आज गर्व की बात है कि बाबा साहेब की शैक्षणिक योग्यता विभिन्न भाषाओं में उनकी पकड़ और उनकी सलाहियत का सारी दुनिया लोहा मानती है। इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्षा निकहत प्रवीण ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि बाबा साहेब के बनाये संविधान के अनुरूप चल कर देश की एकता अखंडता और आपसी भाईचारा पर अमल किया जाए।

Related Articles

Back to top button