किशनगंज : व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ ने विमान हादसे में मृतकों को दी श्रद्धांजलि

किशनगंज,13जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे में कई लोगों की दुखद मृत्यु से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। इस हृदयविदारक घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शुक्रवार को किशनगंज व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ द्वारा एक शोकसभा का आयोजन किया गया।
सभा के दौरान दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में संघ के सचिव सहित सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। सचिव ने इस अवसर पर कहा, “हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे इस अपार दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवारों को संबल प्रदान करें। यह हम सभी के लिए अत्यंत दुखद क्षण है।”
शोकसभा के अंत में सभी सदस्यों ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की और इस तरह की दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा मानकों को और सख्ती से लागू किए जाने की अपील की।