किशनगंज : बहादूरगंज विधायक अंजार नईमी के हाथों चकला में “जी ब्रदर्स” गौदरेज फैक्ट्री का किया उद्घाटन।

चकला पंचायत पहुंचने पर विधायक का हुआ भव्य स्वागत एंव जलसा का हुआ आयोजन।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, चकला पंचायत में “जी ब्रदर्स” गोदरेज फेक्ट्री का बहादूरगंज विधायक अंजार नईमी एंव समाज सेवी हाजी अली रेजा सिद्दीकी ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर जी ब्रदर्स के आनर्स शमीम अख्तर, जीशान एंव जीवकार ने इस फैक्ट्री की सारी जानकारी विधायक अंजार नईमी को दी। जिस पर विधायक ने अपनी प्रसनता व्यक्त की और इसे एक अच्छी पहल बताया, समाज सेवी हाजी अली रेजा सिद्दिकी, जी ब्रदर्स आनर्स एवं ग्रामीणो ने बुके देकर एंव माला पहनाकर विधायक अंजार नईमी का भव्य स्वागत किया एंव इनके यहाँ आगमन पर प्रसन्न्ता व्यक्त की। विधायक अंजार नईमी ने कहा कि किशनगंज जिला में काम एंव रोजगार के बहुत संसाधन है जरूरत है आगे बढने की और शमीम अख्तर ने गोदरेज फैक्ट्री की यहाँ स्थापना करके एक मिसाल कायम किया है जिससे और लोगों का भी मनोबल बढेगा। हाजी अली रेजा सिद्दिकी ने अंजार नईमी के यहाँ आगमन को शुभसंकेत बताया और कहा अंजार नईमी साहब हर अच्छे कामों में बढ चढ कर भाग लेते हैं। इस अवसर पर एक जलसा का भी आयोजन किया गया जहाँ सैकड़ो की संख्या में चकला पंचायत एव आस पास के लोगों ने भाग लिया एंव चकला में गोदरेज फैक्ट्री की स्थापना पर शमीम अख्तर को बधाई दी।