किशनगंज : सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी को भावभीनी विदाई

किशनगंज,12अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रवि शंकर तिवारी को पांच वर्षों की उत्कृष्ट सेवाओं के उपरांत सोमवार देर शाम एक भावभीने समारोह में विदाई दी गई। कार्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मियों ने उनके कार्यकाल के दौरान किए गए योगदान को याद किया।
श्री तिवारी ने न केवल जिला बाल संरक्षण इकाई, बल्कि जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग और जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में भी अपनी जिम्मेदारियों का समर्पण, दक्षता और ईमानदारी से निर्वहन किया। उनके नेतृत्व में जिले में बाल अधिकार संरक्षण, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और दिव्यांगजन कल्याण कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति हुई।
समारोह में कई कर्मचारियों ने मंच से उनके सौम्य स्वभाव, सहयोगी दृष्टिकोण और प्रेरणादायी नेतृत्व की सराहना की। इस अवसर पर सहयोगियों ने उन्हें उपहार और स्मृति चिन्ह भेंट किए। विदाई के दौरान वातावरण भावुक हो उठा और कई की आंखें नम हो गईं।
अपने संबोधन में श्री तिवारी ने कहा, “किशनगंज में बिताए गए पांच वर्ष मेरे जीवन की अमूल्य पूंजी हैं। यहां की टीम और लोगों का सहयोग मुझे सदैव प्रेरित करता रहा। मैं यहां से अनगिनत मधुर स्मृतियां लेकर जा रहा हूं।”
कार्यक्रम का समापन शुभकामनाओं और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हुआ।