किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एआईएमआईएम ने प्रखंड संगठन का किया विस्तार कई नेताओं को दी गई अहम जिम्मेदारी

पार्टी के संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने चलाया अभियान

किशनगंज, 13 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में इन दिनों आल इण्डिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी (AIMIM) जोरो शोर से अपनी पार्टी का संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान चला रही है। चंद दिन पहले जिला के बहादूरगंज में पार्टी का सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। जहां पार्टी का सदस्यता अभियान के दौरान आदिवासी समाज के कई लोगों ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया था और पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया था। जिसमें बबलू बासनीक, मासूम रजा, मो० तौसिफ, हंजलारशीद, उबेद आलम सहित कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई धी। मजलिस पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं अमौर विधायक अख्तरूल ईमान और पार्टी के दिगर नेता नये सदस्यों का जोरदार स्वागत कर रहे हैं और इस अभियान को और भी तेज करने में लगे हैं। अख्तरूल इमान का कहना है कि आल इण्डिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन गरीबों मजलूमों, अकलियतों, दलितों, पिछड़े और शोषितों की मजबूत आवाज है और मजलिस तमाम वंचित तबके के लोगों की आवाज उठाती रहेगी और हक की लड़ाई लड़ती रहेगी। अख्तरूल ईमान ने फिर दोहराया कि हम और हमारी पार्टी सत्ता के लालची नहीं हैं बल्कि लोगों को इन्साफ दिलाना लोगों के हक की लड़ाई लड़ना और हक की आवाज को बुलंद करना ही हमारा मकसद है। मंगलवार को पार्टी कार्यालय किशनगंज में प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख़तरुल ईमान के नेतृत्व में जिला अंतर्गत कोचाधामन और ठाकुरगंज प्रखंड का भी संगठन विस्तार किया गया। जहां पूर्व मुखिया असलम को कोचाधामन का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया और शहनवाज उर्फ कल्लू को ठाकुरगंज का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। साथ ही राहिल को जिला सचिव, शहाबुद्दीन को ठाकुरगंज विधानसभा अध्यक्ष, अब्दुल माजिद को संगठन प्रभारी ठाकुरगंज विधानसभा, मिनहाज को संगठन प्रभारी ठाकुरगंज प्रखंड मनोनीत किया गया। दो दिन पूर्व भी समाज सेवी शेख मोहम्मद साबिर को यूवा प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया था और कई अहम नेताओं को कई अहम जिम्मेदारी दी गई है। बहरहाल इस मौके पर पार्टी के सीनियर नेता मो० इश्तियाक और सीमांचल संगठन प्रभारी तफहीमूर्रहमान वगैरह मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button