किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज AICC ऑब्जर्वर कुणाल चौधरी का बागडोगरा एयरपोर्ट पर स्वागत
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

किशनगंज,06अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के ऑब्जर्वर सह बिहार चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य कुणाल चौधरी बुधवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे। उनके आगमन पर किशनगंज विधायक इजहारूल हुसैन, जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू एवं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आजाद साहिल ने बुके भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। एयरपोर्ट पर मौजूद पार्टी पदाधिकारियों ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की भूमिका और रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे और ‘कांग्रेस जिंदाबाद’ के नारों से माहौल गूंज उठा।