अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज : शराब पीने के आरोप में 30 गिरफ्तार
सभी बंगाल से शराब पीकर आ रहे थे। 2 को फरिंगोला चेक पोस्ट से 1 को कुलामनी से व 1 व्यक्ति को देविचौक से पकड़ा गया। कुल 5 लीटर शराब जब्त किया गया
किशनगंज, 10 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की देर शाम अलग अलग स्थानों से शराब पीने व बेचने के मामले में जांच अभियान चलाते हुए बड़ी संख्या में लोगो को पकड़ा है। जिसमे शराब पीने व बेचने के आरोप में 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 30 लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया व 4 लोगों को शराब के साथ पकड़ा गया। सभी बंगाल से शराब पीकर आ रहे थे। 2 को फरिंगोला चेक पोस्ट से 1 को कुलामनी से व 1 व्यक्ति को देविचौक से पकड़ा गया। कुल 5 लीटर शराब जब्त किया गया। कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में की गई। टीम में उत्पाद निरीक्षक रामविनय सिंह शामिल थे। पकड़े गए लोगों को शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।