किशनगंज : 23वीं नि:शुल्क जिलास्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शनिवार से इंडोर स्टेडियम डुमरिया में आयोजित।

किशनगंज, 05 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ द्वारा शनिवार से इंडोर स्टेडियम डुमरिया में अपनी 23वीं नि:शुल्क वार्षिक जिला-स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ करवाया जा रहा है जिसका समापन 14 मई को होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह नि:शुल्क वृहद शतरंज प्रतियोगिता अपने जिले के शतरंज खिलाड़ियों के हित में बोर्जस डायग्नोस्टिक सेंटर एवं अल्ट्रासाउंड, राठौड़ ट्रेडर्स, दिल्ली पब्लिक स्कूल, टॉप लाइन, लाइटहाउस, मारवाड़ी युवा मंच, अमन ड्रीम होम प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स हेलो फ्रेंड्स, हसन ब्रदर्स, संघ के उपाध्यक्ष मो० कलीमुद्दीन, रिंकी झा, रूपेश कुमार झा, पूर्णिया के सामाजिक कार्यकर्ता मिहिर प्रकाश के सहयोग से करवाया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता की तैयारी पूरी की जा चुकी है। शहर के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों में इसकी सूचना दी जा चुकी है जहां से करीब 1500 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। सारे प्रतिभागियों को कुल 34 विभागों में बांटकर 8 दिनों में इस प्रतियोगिता को सुसंपन्न करवाया जाएगा। इसमें लगभग 350 पुरस्कार बांटे जाएंगे। इस कार्यक्रम को संपन्न करवाने हेतु इनके साथ साथ संघ के वरीय सहायक सचिव रोहन कुमार, सहायक सचिव मो० अमानुल्लाह, संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, संयुक्त सचिव निरोज खान एवं अन्य अति सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।