किशनगंज : लुधियाना से 1200 श्रमिकों को लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन..

किशनगंज प्रखंड के 54 बहादुरगंज के 235 पोठिया के 02 ठाकुरगंज के 174 दिघलबैंक के 48 टेढ़ागाछ के 179 कोचाधामन के 380 अररिया जिले के 02 पूर्णिया जिले के 15 सहित बंगाल के 111 यात्री पंहुचे किशनगंज।जिला पुलिस प्रशासन की टीम रेलवे स्टेशन पहुंच कर रेलवे पुलिस के साथ लुधियाना से किशनगंज आने वाली श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर तैयारी में जुटी।
किशनगंज में कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में दिख रहा है।चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात होकर लॉकडाउन का पालन कराते नजर आ रहे हैं।वहीं, पूरे शहर में लॉकडाउन का पालन हो, इस पर पुलिस कप्तान कुमार आशीष की पैनी निगाह है।
जिलाधिकारी डॉo आदित्य प्रकाश एवं जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने सैनिटाइजर लगाकर यात्रियों का स्वागत किया एवं शारीरिक दूरी का पालन करने को लेकर अनुरोध किया।
ट्रेन सवार श्रमिकों ने हाथ हिलाकर स्टेशन पर उपस्थित अधिकारियों और लोगों का अभिवादन किया और शुक्रिया अदा किया।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे श्रमिकों को लेकर लुधियाना सेे किशनगंज श्रमिक स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक-10.05.2020 की शाम को 6.21 बजे किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंचते ही सवार तकरीबन 1200 से अधिक यात्रियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।ट्रेन सवार श्रमिकों ने हाथ हिलाकर स्टेशन पर उपस्थित अधिकारियों और लोगों का अभिवादन किया और शुक्रिया अदा किया।ट्रेन में किशनगंज के 1072 यात्रियों के अलावा पूर्णिया, अररिया, बंगाल व अन्य स्थानों के यात्री शामिल थे।सभी यात्रियों को जिलाधिकारी डॉo आदित्य प्रकाश एवं जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने सैनिटाइजर लगाकर यात्रियों का स्वागत किया एवं शारीरिक दूरी का पालन करने को लेकर अनुरोध किया।साथ ही यात्रियों को जिलाधिकारी डॉo आदित्य प्रकाश एवं जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष की निगरानी में प्लेटफॉर्म पर चिकित्सा जांच कराया गया।ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी।जिलाधिकारी डॉo आदित्य प्रकाश एवं जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष घूम घूम कर पूरी व्यवस्था का जायजा ले रहे थे और मातहत कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।इस दौरान पूरे स्टेशन परिसर को चारों तरफ से सील कर दिया गया था और चप्पे चप्पे पर बल की तैनाती कर दी गई।ट्रेन के प्लेटफार्म पर रूकते ही किशनगंज पुलिस के साथ साथ आरपीएफ और जीआरपी जवानों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया।ट्रेन के सभी दरवाजों को बंद कर मात्र एक दरवाजे से एक एक कर यात्रियों को नीचे उतारा गया।दरवाजे के ठीक सामने बकायदा टेबल लगाकर स्क्रीनिग की व्यवस्था की गई थी।प्रत्येक टेबल पर तीन कर्मियों की तैनाती की गई थी।रजिस्ट्रेशन और स्क्रीनिग के बाद यात्रियों का सैनिटाइजर से हाथ धुलाया गया और मास्क देकर एक एक कर रैंप ब्रीज के रास्ते एनएच 31 किनारे लाया गया और उन्हें भोजन व पानी की बोतल दी गई।एनएच 31 किनारे प्रखंड आधार पर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी।सभी यात्रियों को बसों में भरकर मजिस्ट्रेट और बल के साथ उनके ब्लॉक स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया।जिलाधिकारी डॉo आदित्य प्रकाश ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में सभी प्रवासियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने पर उनके इलाज की व्यवस्था की जाएगी।उन्होंने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से किशनगंज प्रखंड के 54 बहादुरगंज के 235 पोठिया के 02 ठाकुरगंज के 174 दिघलबैंक के 48 टेढ़ागाछ के 179 कोचाधामन के 380 अररिया जिले के 02 पूर्णिया जिले के 15 सहित बंगाल के 111 यात्री किशनगंज पहुंचे हैं।

किशनगंज में कोरोना मरीज मिलने के बाद एक्शन में पुलिस कप्तान, सड़क पर उतरकर संभाला मोर्चा..किशनगंज में कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में दिख रहा है।चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात होकर लॉकडाउन का पालन कराते नजर आ रहे हैं।तमाम सरकारी कोशिशों और प्रशासनिक सख्ती के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।ऐसे में अब लॉकडाउन 3.0 का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस के जवान एक्शन में नजर आ रहे हैं।जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने खुद सड़कों पर उतर कर मोर्चा संभाला है।कोरोना संक्रमित इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।वहीं, पूरे शहर में लॉकडाउन का पालन हो, इस पर पुलिस कप्तान कुमार आशीष की पैनी निगाह है।वही पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर किशनगंज पुलिस लगातार मानव सेवा में जुटी है।लॉकडाउन के कारण जिले में फंसे दूसरे राज्यों के अप्रवासी श्रमिकों को भोजन के साथ-साथ सूखा राशन दिया जा रहा है।मेजर सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा बंगाल व असम के रहने वाले श्रमिकों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया।ये सभी लोग रोजगार के सिलसिले में किशनगंज आए थे और कदमरसुल के समीप एक किराए के मकान पर रह रहे हैं।लॉकडाउन के कारण रोजगार बंद हो गया।रुपये खत्म होने के कारण उनके समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई।सोशल मीडिया से किशनगंज पुलिस के मानव सेवा की जानकारी मिलते ही श्रमिकों ने स्थानीय लोगों की मदद से किशनगंज पुलिस कप्तान कुमार आशीष को आपबीती सुनाई।श्री कुमार के निर्देश पर मेजर सुनील कुमार ने जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन वितरण किया।इस दौरान मेजर ने बताया कि जब किसी जरूरतमंद को राशन या किसी भी चीज की जरूरत पड़े तो इसकी सूचना पुलिस को दें।उन्हें अविलंब सहायता प्रदान की जाएगी।