ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

करुणासागर राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत।..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:– राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद ने तामिलनाडु के पूर्व डीजीपी श्री करुणासागर को राजद का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया है।

उक्त जानकारी देते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि श्री करुणासागर भारतीय पुलिस सेवा से अवकाश ग्रहण करने के बाद पिछले दिनों राजद की सदस्यता ग्रहण की थी । राजद कार्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने श्री करुणासागर को राजद की सदस्यता दिलाई थी ।

राजद प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद से परामर्श कर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द द्वारा त्रिवेणी यादव को जमुई जिला राजद का अध्यक्ष एवं मुरारी राम को प्रधान महासचिव के साथ हीं श्री संतोष सरदार को सुपौल जिला राजद का अध्यक्ष एवं श्री भूपनारायण यादव को प्रधान महासचिव मनोनीत किया गया है।

श्री करुणासागर को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए जाने पर प्रदेश पार्टी के प्रधान महासचिव रणविजय साहू, कोषाध्यक्ष मो. कामरान, प्रवक्ता चित्तरंजन गगन, महासचिव संजय यादव, निर्भय अम्बेडकर, प्रमोद राम,मदन शर्मा, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, फैयाज आलम कमाल , प्रदेश सचिव संजीव मिश्रा, प्रमोद सिन्हा, देवेन्द्र सिंह उर्फ देवू बाबू सहित अनेक नेताओं ने बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!