आरा :-छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

गुड्डू कुमार सिंह गड़हनी (भोजपुर)। छठ पर्व को लेकर चरपोखरी थाना पीकेट गडहनी में सोमवार को शांति समिति की बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता सह संचालन चरपोखरी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार द्वारा किया गया।बैठक छठ पूजा को लेकर चर्चा की गई थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की जायेगी।पूजा समितियों को निर्देश दिया गया कि घाटो पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सैनेटाइजर मास्क का उचित प्रबंध करेंगे।किसी भी प्रकार का मेला दुकान खाद्यपेय पदार्थ पर रोक रोक रहेगा।बैठक मे उपस्थित लोगो ने भी पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे शांति पूर्वक पर्व मनाएंगे।मौके पर सुनय कुमार परमार उर्फ बबलु, भोला सिंह, टुनटुन बाबा, बीर बहादुर शर्मा, गडहनी मुखिया तस्लीम आरिफ उर्फ गुडु सहित अन्य लोग उपस्थित थे।।