
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – भारतीय जनता युवा मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष ज्योति पांडे ने डालटनगंज भंडारिया विधानसभा के बंदूआ और बूढ़ीवीर गांव में युवाओं के साथ बैठक की और समस्याओं से अवगत हुए बैठक के दौरान युवाओं ने कई समस्याओं पर भाजपा नेता का ध्यान आकृष्ट कराया और वर्तमान में सबसे बड़े जो समस्या है रोजगार की समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया लोगों ने बताया कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने मे असफल साबित हुई है बालू के अभाव में लोग अपना घर नहीं बना पा रहे हैं तमाम विकास योजनाएं स्थिर पड़ी हुई है अफसर शाही चरम पर है ब्लॉक पैसे की उगाही का माध्यम बन गया है लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहां की काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती यह सरकार अपने अंतिम कार्यकाल की ओर बढ़ रही है इस सरकार में अपराधिक घटनाएं चरम पर हैं चैनपुर क्षेत्र में विगत दो-तीन माह में कई हत्या की घटनाएं घटी है यह प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है इस सरकार में नशे का कारोबार करने वाले लोग खुलकर युवा पीढ़ी को नशे की ओर धकेल रहे हैं नशे की लत के चलते आज का युवा पीढ़ी बर्बाद हो रहा है मैं प्रशासन से मांग करता हू की नसे के कारोबार करने वाले लोगों को चिन्हित कर जेल में डालने का काम किया जाए अफसर शाही चरम पर है अफसर जनता का आर्थिक दोहन करने में लगे हुए हैं इस सरकार से जनता का मोह भंग हो गया है बैठक में मुखिया दीनानाथ मांझी उप मुखिया ओमप्रकाश चंद्रवंशी मनोज सिंह रविंद्र रजक वीरेंद्र वर्मा राणा प्रताप चंद्रवंशी मुरारी सिंह सूरज तिवारी अभय वर्मा रितिक पांडे आदि उपस्थित थे ।