झारखंडताजा खबरप्रमुख खबरेंराजनीतिराज्य

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा (JSSC CGL Exam) में हुई गड़बड़ी की हो सीबीआई जांच, नहीं तो होगा आंदोलन : देवेंद्र

सीबीआई (CBI) जांच की मांग को ले संपूर्ण झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री और जेएसएससी अध्यक्ष का पुतला दहन किया गया


रांची : पूरे राज्य में इन दिनों जेएसएससी (JSSC CGL) अभ्यर्थियों में भारी नाराजगी है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 28 जनवरी को संचालित सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने पर छात्रों में भारी आक्रोश है। संपूर्ण जांच के लिए झारखंड स्टेटस स्टूडेंट यूनियन (Jharkhand State Student Union) ने आंदोलन की घोषणा की है। जेएसएसयू प्रमुख देवेंद्रनाथ महतो (Devendra Nath Mahto) के आह्वान पर सीबीआइ जांच की मांग को ले संपूर्ण झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में मुख्यमंत्री और जेएसएससी अध्यक्ष का पुतला दहन किया गया। देवेंद्र ने अल्बर्ट एक्का चौक पर पुतला दहन के दौरान कहा कि इस पूरे मामले की सीबीआइ जांच होनी ही चाहिए, नहीं तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि जब आयोग ने पेपर लीक को स्वीकार कर आधिकारिक सूचना जारी कर दी है तो फिर इस विवादित परीक्षा एजेंसी द्वारा 4 फरवरी को परीक्षा संचालित नहीं किया जाना चाहिए। सभी छात्रों ने मामले को लेकर राज्यपाल को भी ज्ञापन सौंपा है।

यहां किया गया पुतला दहन :
झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले जेएसएससी अध्यक्ष नीरज सिंह और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन राज्य के विभिन्न जिलाें रांची, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, जमशेदपुर, सरायकेला खरसावां, चक्रधरपुर, घाटशिला, सिल्ली, बुंडू के अलावे विभिन्न जगहों पर किया गया।

स्टूडेंट यूनियन ने की ये मांगें :
– जेएसएसी सीजीएल पेपर लीक मामले की हो सीबीआइ जांच
– वर्तमान जेएसएससी सीजीएल कंडक्ट परीक्षा एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड करते हुए कार्रवाई की जाए
– आगामी सभी नियुक्ति प्रक्रिया विश्वसनीय परीक्षा एजेंसी के द्वारा ही संचालित किया जाए
– जेएसएससी अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए।

ये रहे शामिल :
राजधानी अल्बर्ट एक्का चौक में पुतला दहन के दौरान देवेंद्रनाथ महतो, मनोज यादव, योगेश चंद्र भारती, रविंद्र कुमार, चंदन समेत कई अन्य छात्र, शिक्षक एवं अभिभावक गण शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!