जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL) परीक्षा पेपर लीक की हो उच्च स्तरीय जांच : ओम वर्मा
सरकार द्वारा आयोजित की गई परीक्षा पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त दिखाई पड़ रही है
रांची : अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU) के प्रदेश सचिव ओम वर्मा ने कहा कि 8 वर्षों से चली आ रही नियुक्ति प्रक्रिया सिर्फ 8 घंटे में रद होना अति दुर्भाग्य की बात है। सरकार द्वारा आयोजित की गई परीक्षा पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त दिखाई पड़ रही है। कहा कि झारखंड सरकार तुरंत इस एजेंसी से संबंधित सभी 28 जनवरी सहित आगामी 4 फरवरी को होने वाले परीक्षा को रद और स्थगित करें और पहले ये जांच करें कि पेपर लीक कैसे हुई। एजेंसी ने छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। एजेंसी के द्वारा पैसा लेकर पेपर लीक किया गया है। सरकार एवं आयोग द्वारा समुचित कार्रवाई करते हुए जो भी दोषी हो एजेंसी या कोई भी उसको कड़ी सजा दी जाए और भविष्य में ऐसी एजेंसी का चयन न किया जाए। पूरे राज्य के छात्र परीक्षा की तैयारी में पिछले कई वर्षों से लगे हैं लेकिन ऐसे कृत्य से उनके मनोबल को धक्का लगता है।