ताजा खबर

उच्च विद्यालय हरनाटांड़ परिसर में 28 सितंबर को जॉब कैम्प का आयोजन।

1600 से ज्यादा बेरोजगार युवक-युवतियों को मिलेगा रोजगार।

09 नियोजक कंपनियां जॉब कैम्प में ले रही हैं भाग।

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में दिनांक-28.09.2022 को थरूहट क्षेत्र के बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत हरनाटांड़ उच्च विद्यालय परिसर के समीप जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है। इस जॉब कैम्प के माध्यम से थरूहट क्षेत्र के 1600 से भी ज्यादा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मिलेगा। जॉब कैम्प में बैंकिंग सेक्टर, फुटवेयर मैनुफैक्चरिंकग, ई-कॉमर्स, सिक्यूरिटी आदि से संबंधित 06 नियोजक कंपनियां भाग ले रही है। थरूहट क्षेत्र में जॉब कैम्प का आयोजन होने से युवाओं को कई तरह की परेशानियों से सामना नहीं करना पड़ेगा।

ज्ञातव्य हो कि थरूहट क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। थरूहट क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी है। थरूहट क्षेत्र में इस प्रकार के जॉब कैम्प नियमित रूप से आयोजित किये जायेंगे और बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। सफलतापूर्वक जॉब कैम्प के आयोजन हेतु जिला नियोजनालय एवं जीविका समन्वय स्थापित कर कार्य कर रहे हैं तथा इस कार्य में एमजीएनएफ भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज द्वारा बताया गया कि 28 सितंबर को सफलतापूर्वक जॉब कैम्प का आयोजन करने हेतु युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है। उक्त जॉब कैम्प में पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा आदि जमा कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उत्कर्ष स्मॉल फाईनेंस बैंक, वालकारू इंटरनेशनल प्रा0 लि0, डीएसइटीएस, कम्पलीट रिसोर्स प्रा0 लि0, समृद्धि इण्डस्ट्रीयल सर्विस प्रा0 लि0, स्कील कॉनेक्ट प्रा0 लि0, ओवरड्राइव इलेक्ट्रोनिक प्रा0 लि0, संदेन विकास, टाटा इलेक्ट्रोनिक्स प्रा0 लि0 द्वारा सीओ (सेल्स जॉब), सीएसओ (डेस्क जॉब), आरओ-एमबी (सेल्स जॉब), ट्रेनी मशीन हेल्पर, मशीन ऑपरेटर, ट्रेनी मशीन हेल्पर, ट्रेनर, टेक्नीशियन, हेल्पर, प्रोडक्शन ट्रेनी आदि पदों के लिए रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button