प्रमुख खबरें

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

गुड्डू कुमार सिंह:-1* महाराष्ट्र- सिंधुदुर्ग दुर्ग: ‘राष्ट्र प्रथम की भावना से ओत-प्रोत हैं सभी राज्यों की जनता’, नौसेना दिवस पर बोले पीएम मोदी

*2* पीएम मोदी ने शिवाजी की प्रतिमा का किया अनावरण, नौसेना दिवस पर बोले- आज मेड इन इंडिया की पूरी दुनिया में चर्चा

*3* मोदी ने ‘मेक-इन-इंडिया’ पहल पर जोर देते हुए कहा कि यह दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है और अब भारत का योगदान सभी क्षेत्रों में दिखाई देता है, चाहे वह अंतरिक्ष हो या महासागर, तेजस विमान से लेकर किसान ड्रोन तक। हर क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ की छाप दिख रही है।

*4* मणिपुर में दो गुटों में गोलीबारी, 13 लोगों कीमौत, म्यांमार बॉर्डर से लगे लीथू गांव की घटना; एक दिन पहले इंटरनेट बहाल हुआ

*5* मध्यप्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ में CM पर सस्पेंस बरकरार, तेलंगाना में रेवंत रेड्डी का नाम लगभग तय

*6* मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा चुनाव हारे, ZPM को 40 में से 27 सीट; MNF को 10, भाजपा को 2 और कांग्रेस एक पर जीती

*7* शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन आज, राज्यसभा में देश के आर्थिक हालात पर हो सकती है चर्चा

*8* अमृतकाल के शुरू में ही 5 ट्रिलियन डॉलर की होगी भारतीय अर्थव्यवस्था, सरकार ने संसद को दी जानकारी

*9* सीएम पद के लिए वसुंधरा का शक्ति प्रदर्शन, सुबह से रात तक 30 से ज्यादा विधायक मिलने पहुंचे, समर्थकों का दावा- 47 आए

*10* राजस्थान के दो नेताओं के दिल्ली में होने की खबरों के बीच सोमवार की शाम होते-होते राजस्थान में बीजेपी की कद्दावर नेता वसुंधरा राजे के घर पर उनके गुट के विधायकों का हुजूम उमड़ने लगा

*11* राजस्थान में 199 में से 169 करोड़पति विधायक होंगे, 10% महिलाएं पहुंचेंगी विधानसभा

*12* लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है और इस बार जनता ने हमें विपक्ष में बैठने का फैसला सुनाया है, जिसे हम मजबूती से निभाएंगे और जनता के मुद्दों पर मजबूती से डटे रहेंगे,राजस्थान में बनने वाली नई सरकार को बधाई देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि वो जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे।सचिन पायलट

*13* 56 साल में पहली बार शिव से निर्दलीय जीता, रविंद्र सिंह बने सबसे युवा विधायक; बीजेपी की जमानत जब्त; कांग्रेस तीसरे पर

*14* छत्तीसगढ़ विधानसभा में दिखेगी नारी शक्ति, इस बार 19 महिला विधायक; पिछली बार से छह ज्यादा

*15* तेलंगाना में एयरफोर्स का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, मिनटों में प्लेन जलकर खाक, दो पायलट की मौत, 8 महीनों में IAF का तीसरा विमान हादसा

*16* बस के नीचे आकर मर जाओ, मेरी 1.5 करोड़ की कार है; पूर्व प्रधानमंत्री की बहू ने बाइकसवार पर निकाला गुस्सा,बताया जा रहा है कि देवेगौड़ा की बहू भवानी रेवन्ना की कार में एक बाइकसवार ने टक्कर मार दी थी और इसके बाद वह गुस्से में आ गईं

*17* तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश से आज टकराएगा मिचौंग तूफान, NDRF की 21 टीमें तैनात की गईं, 4-5 दिसंबर को स्कूल-कॉलेज बंद; समुद्र का स्तर 5 फीट बढ़ा
*==============================*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button