नवेंदु मिश्र
धनबाद – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफलता को लेकर धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा के जिला पदाधिकारियों, मोर्चा आध्यक्षों की बैठक बुधवार को जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर की अध्यक्षता में हुई । बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा ऐतेहासिक होगी। जिले के हर गांवों कस्बों से लोगों की रैला निकलेगा । जिला प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनबाद आ रहे हैं आम जनता में सभा को लेकर काफी उत्साह है । प्रदेश मंत्री सरोज सिंह ने कहा कि पूरे जिले को झंडा बैनरो से पाट दिया जा रहा है । बैठक में प्रदेश आईटी प्रमुख अमर झा कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह, संजीव अग्रवाल,तारा देवी, जिला उपाध्यक्ष नन्दलाल अग्रवाल, जयप्रकाश सिंह, रामनारायण भगत, रमेश महतो, महामंत्री निताय रजवार, मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि,डब्ल्यू बाउरी, जया कुमार,अनिल यादव,संजय महतो,दीपा दास, कविता वर्णवाल,बिपिन दा,बम्पी चक्रवर्ती, फूलचंद मंडल, सुरजीत चंद्रा,प्रकाश बाउरी, राजेश चौधरी, जहीर अंसारी,रविश्वर मरांडी,सुरेश महतो,विजय रवानी,राजेश दास आदि ने भाग लिया ।