ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नेटबॉल मैच में जीरादेई की टीम रही विजयी, कल राष्ट्रीय एकता दिवस पर सांसद कविता सिंह करेंगी सम्मानित

 

 

जादू के शो ने बच्चों का मन मोहा

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस से एक दिन पूर्व आज जीरादेई स्थित महेंद्र उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय फील्ड आउटरीच ब्यूरो, छपरा द्वारा नेटबॉल मैच का आयोजन किया गया। नेटबॉल मैच का उद्घाटन जीरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा ने किया।

नेटबॉल मैच सिवान जिले के चार प्रखंडों सिवान, जीरादेई, आंदर और बसंतपुर के बीच हुआ, जिसमें लड़कियों और लड़कों की दो-दो टीमें शामिल हुईं। जहां नेटबॉल मैच में जीरादेई की लड़कियों एवं लड़कों की टीमें विजयी रहीं, वहीं डिवाइन पब्लिक स्कूल और आंदर की लड़कियों एवं लड़कों की टीमें उपविजेता रहीं। विजेता एवं उप विजेता टीम को कल राजेंद्र पार्क, सिवान में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सांसद कविता सिंह के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

नेटबॉल मैच के उपरांत सूचना प्रसारण मंत्रालय के पंजीकृत पंजीकृत जादूगर ओपी सरकार के द्वारा महेंद्र उच्च विद्यालय में ही जादू का शो दिखाया गया। बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने जादू के शो का लुफ्त उठाया। बच्चों ने तरह-तरह के जादू को देखकर खूब तालियां बजाईं। जादू के शो ने बच्चों का मन मोह लिया।

जीरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। यह हमें जोड़ने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी खेल में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वे विभिन्न विधाओं में मेडल लेकर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महेंद्र उच्च विद्यालय की छात्राओं ने दिल्ली में आयोजित नेटबॉल मैच में सिल्वर मेडल जीतकर ज़िले और राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता के प्रतिबिंब हैं। हमें उनके आदर्शों, संदेशों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।

सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा ना केवल खिलाड़ियों के लिए बल्कि विभिन्न प्रकार के खेलों के लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके दूरगामी प्रभाव हमें आने वाले दिनों में देखने को अवश्य मिलेंगे। उन्होंने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी और देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर कल सिवान के राजेंद्र पार्क में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सिवान की सांसद श्रीमती कविता सिंह करेंगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों, संदेशों और उनके कार्यों से लोगों को अवगत कराया जाएगा। साथ ही कल एकता दौड़ और विभागीय कलाकार जादूगर ओपी सरकार के द्वारा जादू का शो भी दिखाया जाएगा।

कार्यक्रम स्थल पर सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सर्वजीत सिंह सहित स्कूल के शिक्षक, छात्र छात्राएं मौजूद थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button