प्रमुख खबरें

झारखंड को चाहिए डबल इंजन की सरकार:- मंत्री श्रवण कुमार।..

मनीष कुमार कमलिया /बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बालाडींग,बदला,पेराइंडीह,नवाडीह जोजोडीह सहित कई विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण एन डी ए समर्थित जदयू प्रत्याशी प्रत्याशी गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड में परिवर्तन की बयार बह रही है हेमंत सोरेन की सरकार से जनमानस त्रस्त है बालू का टेंडर को रोक कर सरकार अपनी विफलता को प्रदर्शित कर रही है बालू आम जनता को महंगा मिल रहा है और बालू की कालाबाजारी सरकार के पोषित लोग कर रहें हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग विकास को तरस रहें हैं पानी की काफी किल्लत है दो दो साल से चापाकल खराब है और सरकार बनवा तक नहीं पा रही है बिजली की आंख मिचौली से जन जीवन बदहाल है।जले ट्रांसफार्मर की बदली करने में सरकार को वर्षों लग जाते हैं।हमारे बच्चे को पढ़ाई के लिए दूर 25 कि मी तक का सफर तय करना पड़ता है शिक्षकों की विद्यालय में घोर कमी है नौकरी रोजगार का घोर अभाव है सिंचाई की व्यवस्था के लिए कोई समुचित व्यवस्था सरकार द्वारा नहीं करवाया जा रहा है विकास की रौशनी से हमलोग कोशों दूर है।तमाड़ वासियों ने कहा कि हमलोग इस चुनाव में राजा पीटर को किये मेहनत की मजदूरी देने जा रहे हैं उन्होंने एक बेटा बनाकर सेवा की है हर सुख दुख में हमेशा हमलोग के बीच शरीक हुए वर्तमान विधायक तो चुनाव जीतने के पांच साल बाद क्षेत्र में दिखाई पड़ रहें हैं। मंत्री श्रवण ‌कुमार ने कहा कि एन डी ए की डबल इंजन की सरकार ही झारखंड का विकास कर सकती है और करेगी हमलोग के नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास और सुशासन मांडल को बिहार की धरती पर मूर्ति रूप दे चुके हैं झारखंड को भी इसकी जरूरत है हर घर नल का जल हर घर पक्की नली गली हर घर बिजली हर खेत को पानी जैसी कई योजनाओं को लागू करने पर पहल की जायेगी।एन डी ए की सरकार सबका साथ सबका विकास पर कार्य करती है। हमलोग ने काम करके दिखाया है झारखंड में सरकार बनने के बाद काम दिखेगा ।इस अवसर पर उनके साथ त्रिनयन कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष, जदयू, किसान प्रकोष्ठ,अनूप सिंह पटेल सुमित कुमार जदयू नालन्दा के मुख्य प्रवक्ता डा धनंजय कु देव शैलेश कुमार, घासी राम महतो,रमाकांत मंडल, शैलेन्द्र महतो,अटकु चौधरी, बंटी मुंडा, रौशन महतो,सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button