झारखंड-जारी है, (JEPC) झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची की दादागिरी।………..क्या है, पूरा मामला जाने विस्तार से…
आर के पांडे/ झारखंड-संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को उनके ही जिला के संबंधित विधालयो के मूल प्रतिवेदन से रखा गया वंचित।24सो जिला के सभी विधालयों की रिपोर्ट की मूल प्रति कंपनीयो के जिला प्रतिनिधि के द्वारा सीधे (JEPC) झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची कार्यालय में जमा करा लिया गया।
झारखंड के सभी 24सो जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारीयो के अधिकारों की (JEPC) झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद,रांची के द्वारा अवहेलना।
रिपोर्ट सीधे तौर से कंपनी स्कूल नेट इंडिया लिमिटेड के माध्यम से (JEPC) झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची में जमा करने को लेकर जिला कार्यालय को कोई भी आधिकारिक निर्देश आज तक प्राप्त नहीं।
जबकि संबंधित कंपनियो के द्वारा आईसिटी लैब एवं स्मार्ट क्लास का अधिष्ठापन अभी तक है, अपूर्ण।
(JEPC) झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के आधिकारिक व्हाट्सएप समूह के माध्यम से संबंधित कंपनी को 15 जुलाई 2024 तक (QPR) तिमाही प्रगति प्रतिवेदन की छाया-प्रति जमा करने का निर्देश जारी।
क्या है, पूरा मामला जाने विस्तार से…
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय योजना अंतर्गत संचालित झारखंड राज्य में School of excellence (SOE) का पिछला 03 बार का (QPR) Quarterly Performance Report. और 02 बार का आदर्श विद्यालय एवं इंग्लिश मीडियम मॉडल स्कूल का (QPR) Quarterly Performance Report.बीते दिनांक:- 24/05/2024 एवं दिनांक:- 27/05/2024 के बीच कंपनी ( School net India limited) के जिला प्रतिनिधि DEF के माध्यम से एक साथ राज्य के सभी जिलों के समग्र शिक्षा कार्यालय को जमा किया गया है। जिसका कोई ओचित्य ही नहीं बनता।क्यू की संबंधित कंपनी स्कूल नेट इंडिया लिमिटेड के द्वारा बीते मार्च महीने में ही दिनांक:- 31/03/2024 को ही JEPC रांची को इसका बिल बिना त्रुटि के बना कर दिया जा चुका है, पहले ही।जबकि जमीनी सच्चाई यह है, की अभी भी ICT LAB and Smart Classes का (Installation) अधिष्ठापन सही ढंग से नियमानुसार कंपनी के द्वारा नहीं किया गया है, आज तक। जैसे.. Monitor आज के तारिख में भी पूरे झारखंड में कही भी किसी भी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय योजना अंतर्गत संचालित स्मार्ट क्लासों में अधिष्ठापित नहीं किया गया है।अभी भी किसी-किसी जिले में प्रोजेक्टर वॉल माउंट लगाकर हैंग करने का कार्य किया ही जा रहा है। इन्होंने अभी तक किसी भी सीपीयू या थिक क्लाइंट में एंटीवायरस डाला ही नहीं है जो की जांच का विषय है।
जबकि यह अपने अधिष्ठापन रिपोर्ट में दावा करते हैं किन्होने सभी ICT lab and Smart classes का अधिष्ठापन पूर्ण कर लिया है। जो राज्य स्तर से निष्पक्ष जांच का विषय है।
विभागीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है, की कुछ जिला के समग्र शिक्षा कार्यालयों के द्वारा इस रिपोर्ट को लेने से मना कर दिया गया था, तो संबंधित कंपनी स्कुल नेट इडिया लिमिटेड के जॉनल कोऑर्डिनेटर के द्वारा JEPC रांची के संजीव कुमार गुप्ता जी, असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, रांची के नाम का हवाला देते हुए संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को उन से बात करने को कहा गया। जो की JEPC रांची के द्वारा संबंधित कंपनी के हित में अपने ही जिला के शिक्षा विभाग के प्रति की जा रही दादागिरी का परिचायक है, इनको राज्य सरकार/आम जनता की नफा की कम संबंधित कंपनी सहित अपने व्यक्तिगत निजी नफा-नुकसान की ज्यादा चिंता है।
जबकि वास्तविकता यह है, की QPR (राशि का विपत्र) तिमाही प्रगति प्रतिवेदन स्कूल नेट इंडिया लिमिटेड कंपनी को 02/05/2023 के तारिख से चाहीए जबकि इनका त्रुटि-पूर्ण अधिष्ठापन प्रतिवेदन दिनांक 31/12/2023 तक भी जेईपीसी रांची कार्यालय को संबंधित कंपनी स्कूल नेट इंडिया लिमिटेड के द्वारा जमा भी नहीं किया गया था।जबकि प्रोजेक्ट का 40% राशि कंपनी को जीईपीसी रांची के द्वारा भुगतान कर दिया गया था।सितंबर/अक्तूबर 2023 में ही।उसके बाद जेईपीसी रांची के द्वारा झारखंड राज्य के सभी जिला समग्र शिक्षा कार्यालय और जिला शिक्षा कार्यालयों पर दवाब बनाया गया की सभी जिला चाहे जैसे भी हो आईसीटी लैब, एवं स्मार्ट क्लास सहित विद्यालयो में लगे कैमरा का अधिष्ठापन प्रतिवेदन जल्द से जल्द जमा करे। दवाब बनाने के लिऐ कुछ विद्यालय प्रभारीयो को स्पष्टीकरण भी जिला शिक्षा कार्यालय से जारी किया गया।मजबूरन विद्यालय प्रभारी को आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास का अधिष्ठापन त्रुटी पूर्ण होते हुए भी अधिष्ठापन प्रतिवेदन हस्ताक्षर कर कार्यालय में कंपनी के जिला प्रतिनिधि के द्वारा जमा करना पड़ा।
जो खुली लूट-तंत्र का घनघोर परिचायक है, एवं जिला स्तर से ले कर राज्य स्तर तक जांच का विषय है।अभी के परिदृश्य में भी ठीक उसी प्रकार से मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय योजना अंतर्गत संचालित झारखंड राज्य में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (SOE) का पिछला 03 बार का (QPR)तिमाही प्रगति प्रतिवेदन और 02 बार का आदर्श विद्यालय एवं इंग्लिश मीडियम मॉडल स्कूल का (QPR) तिमाही प्रगति प्रतिवेदनइस जुलाई महीने के 15/07/2024 तक जिला कार्यालय में जमा छाया प्रति को संबंधित पदाधिकारी से हस्ताक्षर कराकर (जिसका की मूल प्रति संबंधित कंपनी के द्वारा JEPC रांची कार्यालय में पहले ही जमा किया जा चुका है।) JEPC रांची कार्यालय में जमा करने का निर्देश संबंधित कंपनी को दिया गया है।
जिसकी निष्पक्ष उच्च-स्तरीय जांच केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा होना नितांत आवश्यक हैं।