किशनगंज : महाकाल महोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
21 जुलाई को शोभा यात्रा निकाली जायेगी एवं 22 जुलाई को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गुरु साकेत के सान्निध्य में पूजन अभिषेक व हवन का होगा आयोजन
किशनगंज, 07 जुलाई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के रूईधाशा स्तिथ महाकाल मंदिर में 21 और 22 जुलाई को प्रत्येक वर्ष की तरह वार्षिक महोत्सव मनाया जायेगा। इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। महोत्सव मनाये जाने को लेकर महाकाल मंदिर परिसर में एक बैठक भी आयोजित रविवार को की गई। बैठक में महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया गया। जिसमें 21 जुलाई को शोभा यात्रा निकाली जायेगी व कलश को नदी में प्रवाहित किया जायेगा। एवं 22 जुलाई को शारदा शक्तिपीठ मैहर धाम से पंडित दीपक शास्त्री एवं उनके सहयोगी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गुरु साकेत के सान्निध्य में पूजन अभिषेक व हवन आदि का आयोजन किया जायेगा। अंत मे महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। बैठक में सत्यम चारूस्त, राजेश दुबे, मीरा सिन्हा, चंचल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अमन शर्मा, धीरज सिंह, रूपा शर्मा, शुभ कुमार, श्रेय कुमार हर्ष, शंकर केशरी, मोहित शर्मा, नवीन ठाकुर, आदित्य शर्मा इत्यदि मौजूद रहे।