ताजा खबर
जदयू के प्रदेष प्रवक्ता श्री नवल शर्मा ने कहा कि माता-पिता दोनों के मुख्यमंत्री रहने और सारी सुविधा मिलने के बावजूद जिस तेजस्वी यादव में दसवीं पास करने की भी काबिलियत नहीं है वह रोजगार की बात करते हैं।…
प्रकाशनार्थ/प्रसारणार्थ
मुकेश कुमार/ सारे लोग जानते हैं की बिहार में रोजगार सृजन केवल और केवल नीतीश कुमार जी की दूरदर्शी सोच का नतीजा है। कहीं लोग हंसने न लगे इस डर से आज तक राजद के लोग कभी भी 1990 से 2005 के बीच में कितना रोजगार बांटे इसकी चर्चा तक नहीं करते । और जब लालू जी रेल मंत्री बने तो जमीन लिखवाने के बदले नौकरी देने का जो रोजगार माॅडल चुना वह भी अपने आप में अनूठा है । सारे बिहारवासी जानते हैं कि नीतीश कुमार के विजनरी नेतृत्व में ही बिहार में विकास और रोजगार की बयार बह रही है और झूठा श्रेय लेने के इनके झांसे में अब कोई नहीं आनेवाला।